हज़रत मौला अली की पैदाइश की ख़ुशी में "जश्न -ए- चिराग़ा"

 


हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : 14 जनवरी 2025 भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर आगरा के अध्यक्ष एवं मुहिब्बाने ऐहलेबैत कमेटी के संस्थापक हाजी अल्ताफ हुसैन के नेतृत्व में मुक़द्दस तारीख़ 13 रजब अल मरज्जब मौला -ए- कायनात हज़रत मौला अली मुश्किल कुशा की यौमे पैदाइश के मुबारक मौके पर न्यू आगरा स्थित दरगाह हजरत सैय्यदना शाह अमीर अबुल उला साहब क़िबला में पहुँच कर मज़ार शरीफ पर बड़ी अक़िदत व एहतराम के साथ चादर पोशी, गुल पोशी की एवं चिराग़दानो में चिराग़ रौशन कर ख़ुशी का इज़हार किया गया। अपने मुल्क भारत एवं समस्त भारतवासियों की ख़ुशहाली तरक्की और कामयाबी के लिए दुआयें मांगी गईं। इस पवित्र अवसर पर लंगर भी तकसीम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल होने वालों में हाजी आफताब हुसैन, बब्बू भाई , ईरशाद उद्दीन, कुतबुद्दीन,  ज़ीशान अहमद ,रहीस उद्दीन, शानू चौधरी, मो० दाऊद, सदाक़त हुसैन , रिज़वान अहमद मुईनउद्दीन , अब्दुल गफ्फार आगाई मोहम्मद दाऊद आगाई आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन, हसनैन अहमद ऐडवोकेट ने किया।

रिपोर्ट - असलम सलीमी।