श्रीराधा गिरधारी मन्दिर द्वारा निर्धन-निराश्रितों को निःशुल्क ऊनी वस्त्रों का वितरण



हिन्दुस्तान वार्ता।डॉ.गोपाल चतुर्वेदी

वृन्दावन।गोधूलि पुरम/चामुंडा कॉलोनी क्षेत्र स्थित रसिक धाम आश्रम पर श्रीराधा गिरधारी मन्दिर (गौरा नगर,वृन्दावन) के द्वारा पूज्य महंत रमण बिहारी दास महाराज (रसमय दास) के पावन सानिध्य में सैकड़ों निर्धन, निराश्रित महिलाओं व बच्चों को निःशुल्क ऊनी वस्त्र वितरित किए गए।

महंत रमण बिहारी दास महाराज (रसमय दास) ने कहा कि श्रीराधा गिरधारी मन्दिर निर्धन-निराश्रित सेवा,रोगी सेवा, संत सेवा एवं गौसेवा आदि के लिए कृत संकल्पित है। इसी क्रम में झुग्गी-झोंपड़ियों में रहकर गुजर-बसर करने वाली महिलाओं व बच्चों को शॉल, कम्बल, मोजे, स्वेटर, टोपे आदि गर्म कपड़े वितरित किये गए।

प्रमुख समाजसेवी और वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि निर्धन, निराश्रित व दीन दुखियों की सेवा नारायण की सेवा करने के समान होती है। श्रीराधा गिरधारी मन्दिर द्वारा पूज्य महंत रमण बिहारी दास महाराज (रसमय दास) के सानिध्य में निर्धन, निराश्रित महिलाओं व बच्चों को ऊनी वस्त्र वितरित किए गए हैं। हम उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हैं।

इस अवसर पर प्रेमप्रीति दास,चारुसेवा दास, राहुल दास, महादेव दास, डॉ.राधाकांत शर्मा एवं प्रेम सिंह आदि की उपस्थिति विशेष रही। संत संतोष दास महाराज ने बताया कि श्रीराधा गिरधारी मन्दिर के द्वारा 05 जनवरी 2025 को प्राचीन चामुंडा देवी मंदिर परिसर में प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।जिसमें कुशल चिकित्सकों के द्वारा रोगियों का परीक्षण करके उन्हें निःशुल्क औषधियां उपलब्ध कराई जाएंगी।