हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला आगरा में होने जा रहे स्वामी विवेकानंद समर्पण निधि कार्यक्रम के बारे में जिला अध्यक्ष पार्षद मुरारी लाल गोयल ने बताया कि स्वामी विवेकानंद समर्पण निधि कार्यक्रम 19 जनवरी 2025, दिन रविवार,समय 12:00 बजे, स्थान संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय शिवपुरी बल्केश्वर आगरा,में होने जा रहा है, समस्त श्री युवा पीढ़ी और प्रत्येक श्री जन एवं श्री मातृशक्ति इस कार्यक्रम से जुड़े, इस उपलक्ष में आज कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन भी किया गया,ग्राहक पंचायत ब्रज प्रदेश अध्यक्ष वी के अग्रवाल ने बताया की स्वामी विवेकानंद जी ग्राहक पंचायत के प्रेरणा स्रोत व मार्गदर्शक थे।
पोस्टर विमोचन में पूर्व पार्षद मधुबाला अग्रवाल,पूर्व पार्षद अमित ग्वाला,हरिओम गोयल,पंकज अग्रवाल, विश्वनाथ भारद्वाज,मयंक खंडेलवाल, रोहित, आदि उपस्थित रहे।