रिवर कनेक्ट कैंपेन सदस्यों ने यमुना आरती स्थल पर आयोजित किया होली मिलन समारोह



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा 13 मार्च,रिवर कनेक्ट कैंपेन के सदस्यों ने गुरुवार शाम,यमुना आरती स्थल पर होली मिलन समारोह आयोजित किया। सभी ने संकल्प लिया कि जब तक यमुना बैराज नहीं बन जाता,हमारा संघर्ष जारी रहेगा। 

कार्यक्रम में राज कुमार माहेश्वरी,शहतोश गौतम, निधि पाठक, चतुर्भुज तिवारी, राजीव गुप्ता, राहुल राज, दीपक राजपूत, पद्मिनी अय्यर, डॉ देवाशीष भट्टाचार्य, गोस्वामी नंदन श्रोत्रिय,डॉ.आनंद राय, नरेश पारस,ब्रज खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे।