टोल वसूली से देश भर के ट्रांसपोर्टरों का आर्थिक उत्पीड़न : मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस



सड़क मूल्य लागत पूरी होने पर सरकार टोल वसूली बन्द करे। आल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की सरकार से गुहार

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

दिल्ली : आल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर हरीश सब्बरवाल एवम् संस्था सह प्रवक्ता और ट्रांसपोर्ट चेंबर वेलफेयर एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष,वीरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि सरकार द्वारा जो सड़कें पूर्व में बनाई गई है और जिनकी लागत पूरी प्राप्त हो चुकी है,उन सड़कों से टोल वसूली बन्द कर देनी चाहिए। 

उन्होंने आगे कहा है कि देश में 70 प्रतिशत छोटे,मझौले वाहन स्वामियों की माल ढुलाई में आर्थिक बोझ पड़ने से लोजिस्टिक सेक्टर पर गहरा असर पड़ रहा है। संयुक्त बयान में बताया गया कि सरकार जब सड़क निर्माण करती है उस समय लगात मूल्य निश्चित अवधि तक प्राप्त होने के बाद टोल वसूली करना गलत है।

उन्होंने सरकार से मांग की है कि टोल प्लाजा का सरकार ऑडिट कराए,अगर निर्माण लगात मिल चुकी हो,तब टोल टेक्स बन्द करके वाहन स्वामियों को राहत प्रदान करें,ताकि वाहन स्वामियों पर पड़ रहा आर्थिक बोझ कम हो सके। संयुक्त बयान में बताया गया है कि विदेशों में टोल का मतलब सिर्फ सड़क लागत मूल्य प्राप्त होने के बाद,टोलटैक्स बन्द कर दिया जाता है। जब कि देश में इसे कमाई का जरिया बना लिया गया है,जिसका असर समस्त वाहन स्वामियों पर पड़ रहा है।