42 दृष्टिहीनों को "मुस्कान फैमिली" ने भेंट की पोषण पोटली



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : 8 अप्रेल,मुस्कान फेमिली की ओर से सत्यमेव जयते ट्रस्ट के संजय प्लेस स्थित सेवा कार्यालय पर 42 नेत्रहीनों को निशुल्क पोषण पोटली का वितरण किया गया। सभी को आने जाने का खर्च  40/ रुपये भी भेंट  किए गये। पोषण पोटली में एक माह के लिए तीन चार तरह की दालें,चावल,बेसन, चीनी,तेल,बिस्कुट आदि के पैकिट शामिल थे। 

मुस्कान परिवार की सदस्याओं ने बताया कि परिवार के लिए नेत्रहीन सदस्य कभी कभी अभिशाप बन जाते है। उनका  आत्मसम्मान सुरक्षित रहे,परिवार के लोग ऐसे लोगों को अपने ऊपर बोझ न समझे। इसी उद्देश्य से इस सेवा की शुरुआत की है। नियमित हर महीने  की 8 तारीख को सुबह 9 बजे इनको पोषण पोटली सत्यमेव जयते के कार्यालय पर उपलब्धहोगी।पोषण पोटली के लिए नेत्रहीनों की जानकारी सत्यमेव जयते ट्रस्ट के फोन नं 0562-4308769 पर दी जा सकती है।

  इस मौके पर नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड के जनरल सेक्रेटरी एम.सी.जैन,मुस्कान परिवार की सदस्याएं कान्ता माहेश्वरी,रवि बंसल, नंदकिशोर गोयल की उपस्थिति प्रमुख रही। संजय अग्रवाल,रजनी,सुरेन्द्र का विशेष सहयोग रहा।

रिपोर्ट - असलम सलीमी