भारतीय सेना के पराक्रम के समर्थन में जुलूस निकला



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा :10 मई,भारतीय मुस्लिम विकास परिषद एवं उत्तर प्रदेश सर्व दलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में फुव्वारा चौराहे पर भारतीय सेना के पराक्रम के समर्थन में एक जुलूस निकाला गया। जुलूस में जय जवान जय भारत भारतीय सेना जिंदाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।

आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया। मुस्लिम समाज एवं पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है,जिस तरह से पाकिस्तान पर कार्रवाई का अद्भुत पराक्रम हमारी सेना ने दिखाया है उससे भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों और उसके सर परस्त पाकिस्तान के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर भारत की बहनों के सिंदूर का जो बदल लिया है वह एक सराहनीय कार्य है सभी साथियों ने एक स्वर में कहा कि पहले भी देश के मान सम्मान और सुरक्षा के लिए एकजुट थे। आज भी एक एकजुट है। आतंकवाद संपूर्ण विश्व के लिए नासूर बन गया है। इसका खत्म होना चाहिए। 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने  कायरता से 28 निर्दोष नागरिकों की हत्या की थी, इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। इस अवसर पर सर्वश्री सैयद इरफान अहमद सलीम समी आगाई मोहम्मद हसीन सूफी बूदन मियां चौधरी अजीमुद्दीन इमरान उद्दीन अयूब खान महमूद खान इसरारउद्दीन शरीफ खान अतीक उद्दीनआदि लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट.असलम सलीमी