हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : मुस्कान फेमिली की ओर से सुराना भवन,न्यू राजामंडी पर निशुल्क पोषण पोटली का वितरण किया गया।58 नेत्रहीनों ने पोषण पोटली ली। सभी को आने जाने का खर्च 50/ रुपये भी भेंट किए गये।
पोषण पोटली में एक माह के लिए तीन चार तरह की दालें,चावल,बेसन, चीनी,तेल,बिस्कुट आदि के पैकिट थे। मुस्कान परिवार की सदस्याओं ने बताया कि परिवार के लिए नेत्रहीन सदस्य कभी कभी अभिशाप बन जाते है। उनका आत्मसम्मान सुरक्षित रहे,परिवार के लोग ऐसे लोगों को अपने ऊपर बोझ न समझे। इसी उद्देश्य से इस सेवा की शुरुआत की है।
संचालिका श्रीमती रश्मि मगन ने बताया कि सुराना भवन,राजामंडी पर हर माह कि 8 तारीख को सुबह 9 बजे पोषण पोटली का वितरण किया जायेगा।दृष्टिहीन जरूरतमंदो की जानकारी मो.9837077699 पर दी जा सकती है। सूत्र-नंदकिशोर गोयल 'मीडिया प्रभारी'
रिपोर्ट - असलम सलीमी