जनसेवार्थ बजाजा कमेटी को दान में मिला एक एसी ताबूत



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : 29 जून,श्री श्रेत्र बजाजा कमेटी को जनसेवार्थ एक और एसी ताबूत दान में मिला है। यह ताबूत स्व.श्रीमती विमला देवी,पत्नी स्व.श्री बालकिशन गुप्ता की स्मृति में पुत्र राजेश कुमार एवं पौत्र सचिन गुप्ता,अलका कुंज कमला नगर द्वारा प्रदत्त किया गया है।यह एसी ताबूत ,दो पार्ट वाला है,जिसे लिफ्ट में आसानी से बहुमंजिला तक ले जाया जा सकता है। इससे पहले कमेटी के पास ऐसा एक तथा कुल 18 ताबूत सेवारत हैं। अब कमेटी के पास कुल 19 ताबूत हो गये है। एमजी रोड स्थित  बजाजा सेवा सदन पर यह ताबूत दान दाता परिवार ने कमेटी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल को सौंपा।

इस मौके पर कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष विष्णु  गर्ग, कोषाध्यक्ष ताराचंद गोयल, मंत्री प्रशांत गुप्ता , शिव कुमार गुप्ता, राकेश अग्रवाल, संजीव कुमार गुप्ता , मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे। सूत्र - नंदकिशोर गोयल'मीडिया प्रभारी'

रिपोर्ट - असलम सलीमी