संजय गुप्ता अध्यक्ष निर्वाचित,मुकेश गुप्ता महामंत्री और तुषार वार्ष्णेय कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। न्यू मार्केट जीवनी मंडी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव लोकतांत्रिक गरिमा के साथ संपन्न हुए। चुनाव के लिए मतदान नेशनल चैंबर भवन में आयोजित हुआ,जिसमें कुल 64 मतों में से 58 मतदाताओं ने मतदान किया। चुनाव अधिकारियों मनोज गुप्ता और अनिल वार्ष्णेय ने शांतिपूर्ण चुनाव संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई।
चुनाव परिणामों में संजय गुप्ता को 19 मतों से विजय प्राप्त हुई और वे एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए। महामंत्री पद पर मुकेश गुप्ता और कोषाध्यक्ष पद पर तुषार वार्ष्णेय को निर्विरोध चुना गया। कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के रूप में नितिन अग्रवाल एवं सौरभ गुप्ता की घोषणा की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स के अध्यक्ष संजय गोयल मौजूद रहे। निवर्तमान अध्यक्ष संजय जैन और महासचिव मनीष अग्रवाल ने नई टीम को शुभकामनाएं दीं।
नव निर्वाचित अध्यक्ष संजय गुप्ता ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एसोसिएशन को एकजुट रखकर हम व्यापारियों की समस्याओं के समाधान और उनके हित में नीतिगत प्रयासों को प्राथमिकता देंगे। समाज सेवा के कार्यों को भी और मजबूती से आगे बढ़ाया जाएगा। यह मंच केवल व्यापार के लिए नहीं,बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए भी प्रतिबद्ध रहेगा।
एसोसिएशन के संरक्षक मनीष अग्रवाल ने जानकारी दी कि यह संगठन खाद, बीज, सीमेंट,कीटनाशक आदि उत्पादों से जुड़े व्यापारियों का साझा मंच है,जो समाज सेवा और व्यापारिक हितों की रक्षा हेतु सक्रिय है।
इस अवसर पर नेशनल चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल,एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मुरारीलाल गोयल,गिरीश चंद्र गोयल, रवि शर्मा, दिलीप अग्रवाल, रवि अग्रवाल, प्रभात जैन, अमित अग्रवाल, लक्ष्मीकांत गुप्ता, किशन सिंह, दीपक गुप्ता, दीपक त्यागी, डॉ. नागेंद्र, डॉ. भूप सिंह सिकरवार, दिनेश अग्रवाल, दीपक लोहिया, राजेश अग्रवाल सहित अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।