हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा।शिवहरे समाज एकता परिषद की ओर से शुक्रवार को आयोजित ‘रक्तदान शिविर’ सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। परिषद के संस्थापक अध्यक्ष स्व.अतुल शिवहरे की प्रथम पुण्यतिथि पर लगाए गए ‘रक्तदान शिविर’ में लगभग 50 यूनिट रक्तदान हुआ,जिसमें स्वजातीय बंधुओं की बड़ी भागीदारी रही।
दिल्ली गेट स्थित समर्पण ब्लड बैंक में हुए शिविर का उदघाटन एमएलसी विजय शिवहरे ने किया। उन्होंने कहा कि शिवहरे समाज का यह पहला रक्तदान शिविर है और भविष्य में समाज के विभिन्न संगठनों से भी रक्तदान-महादान के शिविर आयोजित करते रहने की अपेक्षा है। इस दौरान दाऊजी मंदिर अध्यक्ष बिजनेश शिवहरे, राधाकृष्ण मंदिर अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, शिवहरे समाज फिरोजाबाद के अध्यक्ष कमल गुप्ता एडवोकेट मंचासीन रहे। संचालन शिवहरे वाणी के संपादक सोम साहू ने किया।परिषद के अध्यक्ष अंशुल शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त किया। परिषद के अमित शिवहरे, डा. गौरव गुप्ता, हिमांशु शिवहरे, अंकुर गुप्ता, वरुण गुप्ता एडवोकेट, अंकित शिवहरे, पंकज शिवहरे, कुशल गुप्ता, सुगम शिवहरे, सरजू गुप्ता ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
शिविर में धर्मेश शिवहरे,आशीष शिवहरे,वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट, अजय शिवहरे अग्गू,किशन गुप्ता, सूरज शिवहरे, विकास गुप्ता, नवनीत गुप्ता, यश गुप्ता, निखिल शिवहरे, अमित शिवहरे, आनंद शिवहरे समेत बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।