हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : जयपुर हाउस आवासीय वैल.सोसाइटी (रजि.) द्वारा दीपावली के उपरांत श्री गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट प्रसादी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुजाता शर्मा जी ने अपने मधुर भजनों से वातावरण को पूर्णतः भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. एस.पी. सिंह बघेल (सांसद,आगरा) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ गोवर्धन महाराज की पूजा से हुआ,पूजन बी.के. उपाध्याय, सरजू बंसल एवं हर्ष सलूजा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल वर्मा (एड.) ने कहा कि “दीपावली के अगले दिन मनाई जाने वाली गोवर्धन पूजा, जिसे अन्नकूट पर्व भी कहा जाता है,भारतीय संस्कृति में मानव और प्रकृति के बीच गहरे संबंध का प्रतीक है।
महासचिव मुकुल गर्ग ने बताया कि “ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समाज में एकता, प्रेम और सौहार्द को सशक्त बनाते हैं।”
मुख्य अतिथि प्रो. एस.पी.सिंह बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि “जयपुर हाउस कॉलोनीवासी मिल-जुलकर जिस पारिवारिक भावना से कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं, वह प्रशंसनीय है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी उपस्थित रहे और अन्नकूट प्रसादी का आनंद लिया।
मुख्य रूप से उपस्थित रहे :
अध्यक्ष – अनिल वर्मा (एड.)
महासचिव – मुकुल गर्ग
कोषाध्यक्ष – गिरिराज बंसल
कार्यक्रम संयोजक – रंजीत सामा
मुख्य समन्वयक – अरविंद शर्मा (गुड्डू भाई)
सहयोगी सदस्य – नवल किशोर अग्रवाल,घनश्याम अग्रवाल,राकेश जैन, डॉ.ऋषि महाजन, दिनेश गोयल, अमरीश अग्रवाल, आयुष उपाध्याय, अंकित गर्ग, आशीष गर्ग, फूलचंद बंसल, पुनीत कक्कर, प्रवीण महाजन, ओ. पी. निरंजन, डॉ. विजय कटयाल, पार्षद रेणु गुप्ता, राजेंद्र बात्रा, राज किशोर खंडेलवाल, सुभाष अग्रवाल, बी. डी. अग्रवाल, सलोनी बघेल, राजेश नागपाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट - असलम सलीमी