सीताराम मंदिर में बजी मंगल धुनें,श्रीकृष्ण- रुक्मणि जी का मेहंदी उत्सव सम्पन्न
रथ पर विराजित श्री कृष्ण रुक्मणि, शगुनगीतों और शंखध्वनि से गूंजा प्राचीन सीताराम मंदिर परिसर
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। श्रीकृष्ण लीला महोत्सव के अंतर्गत वजीरपुरा स्थित प्राचीन सीताराम मंदिर में बुधवार को रुक्मणि विवाह से पूर्व मेहंदी समारोह भक्ति और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। जब बैंड-बाजे और शहनाई की पावन धुनों के बीच रथ पर सजे श्री कृष्ण रुक्मणि स्वरूप मंदिर पहुंचे,तो वातावरण “जयश्रीकृष्णा” के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।
मुख्य अतिथि डॉली बंसल और पूर्व पार्षद नेहा गर्ग गुप्ता ने स्वरूपों की आरती उतारकर भक्तिभाव से मेहंदी अर्पित की। मंदिर महंत अनंत उपाध्याय और पंडित मुकेश शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की गई।मेहंदी रस्म के दौरान शगुनगीत और भक्ति संगीत पर भक्त झूम उठे। सुहागिनों ने मंगल गीत गाए व स्वरूपों की नजर उतारी। श्री कृष्ण रुक्मणि के दिव्य स्वरूपों का श्रृंगार देख भक्त भावविभोर हो उठे। कार्यक्रम के पश्चात स्वरूपों को विविध व्यंजनों का भोग परोसा गया।
मुख्य अतिथि डॉली बंसल ने कहा कि श्रीकृष्ण -रुक्मणि जी का यह पावन मिलन प्रेम,पवित्रता और सुंदर जीवन मूल्यों का संदेश देता है। परंपराओं और भक्ति की यह अनूठी साधना समाज को संस्कारों की ओर प्रेरित करती है।
इस अवसर पर वंदना उपाध्याय, राधिका, ममता उपाध्याय, लता उपाध्याय, अरुण उपाध्याय, आयुष उपाध्याय, हनी, रिंकिता अग्रवाल, रेनू गर्ग, नीलिमा गर्ग, निशि नेहरू, सुजाता अग्रवाल, रोहिणी, शिल्पी रस्तोगी, नीरू रोहतगी, शिप्रा, प्रभा गर्ग, पार्षद पूजा बंसल आदि महिलाओं ने भाग लिया और मेहंदी रस्म निभाई।
कार्यक्रम में श्री कृष्ण लीला महोत्सव समिति अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, लीला संयोजक शेखर गोयल, महामंत्री विजय रोहतगी, बृजेश अग्रवाल, आयुष बंसल, तनुराग गोयल, गिर्राज बंसल, विनीत, डॉ. संजीव नेहरू, लक्ष्मण शर्मा, विक्रम, विष्णु अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अनूप गोयल, हनी, आयुष आदि उपस्थित रहे।



