2004 में की गई ज्योतिषी की जज बनने की भविष्यवाणी 2020 में सत्य हुई।


        ✍प्रवीन शर्मा


आगरा। वर्ष 2004 में चुनौती के साथ की गई जज बनने की भविष्यवाणी सन 2020 में पूर्ण हुई। जी हां!अर्जुन नगर,आगरा निवासी सुमंत दीक्षित का फरवरी 2020 में पीसीएसजे की झारखण्ड डिवीजन में जूनियर जज के रूप में चयन हो गया है। जिस समय यह भविष्यवाणी की गई उस समय सुमन्त दीक्षित के घर के किसी भी सदस्य ने इस बात पर भरोसा नहीं हुआ। उस समय सुमन्त दीक्षित सातवीं कक्षा के छात्र थे। कुछ वर्ष के उपरांत सुमंत दीक्षित आईआईटी की तैयारी करने कोटा चले गए और उनका चयन भी हो गया।लेकिन, दुर्भाग्यवश इंटर की परीक्षा के एक विषय  गणित में वह फेल हो गए। उसके बाद सुमन्त दीक्षित फिर पंडित नरेश कुमार से मिले और उन्हें सारी स्थिति से अवगत कराया। तब नरेश पंडित जी ने फिर कहा कि मैंने तो पहले ही कहा था कि जज बनोगे लेकिन तुमने विश्वास ही नहीं किया। गलत दिशा में जाओगे तो कुछ दूर जाने के बाद वापस लौटकर वहीं आना पड़ेगा जहां तुम्हारी मंजिल है। यह बात सुमंत दीक्षित के मन में बैठ गई ।उन्होंने फिर पूछा क्या मेरा भविष्य ज्यूडिशरी मैं है? तब नरेश  पंडित जी ने पूर्ण विश्वास के साथ फिर कहा, कि तुम जज जरूर बनोगे और उसके बाद सुमंत दीक्षित ने  ज्यूडिशरी के लिए मन बना लिया। परिणामस्वरूप आज वे जज बन चुके हैं।

प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नरेश कुमार किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनके द्वारा समय समय पर की गई भविष्यवाणियां सत्य सिद्ध हुई है, जिनके अनेको प्रमाण हैं।इनकी ज्योतिष विद्या का लोहा आम जन के अलावा सांसद विधायक उद्योपति व उच्चाधिकारी भी मानते हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र के भी अनेकों लोग हैं जो इनकी ज्योतिष की विद्या के कायल हैं।                     नरेश पंडित जी इन पुरस्कारों से  सम्मानित हो चुके है,

- चान्सलर प्रिय रंजन त्रिवेदी जो कि पर्यावरण वैज्ञानिक भी है कि संस्था confedration of indian university के  द्वारा आयोजित समारोह में  गुजरात के राज्यपाल  प्रोफेसर ओम प्रकाश कोहली ने नेशनल फ्यूचरोलिस्ट अवार्ड( राष्ट्रीय भविष्यवक्ता पुरस्कार )से इन्हें सम्मानित किया जो कि लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार भी था।

०  लेखन के  क्षेत्र में दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब  मैं अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार लेखक संघ के महासचिव दयानन्द वत्स व  दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल द्वारा इन्हें प्रख्यात लेखक व विचारक के  सम्मान से सम्मानित कि-सन 2004 में चुनौती के साथ की गई जज बनने की भविष्यवाणी सन 2020 मैं पूर्ण हुई,जी हां,अर्जुन नगर,आगरा निवासी सुमंत दीक्षित का फरवरी 2020 में पीसीएसजे द्वारा जूनियर जज डिवीजन  झारखण्ड में  चयन हो गया है,जिस समय यह भविष्यवाणी की गई उस समय सुमन्त दीक्षित के घर के किसी भी सदस्य ने इस बात पर भरोसा नहीं किया उस समय सुमन्त दीक्षित सातवीं कक्षा के छात्र थे कुछ वर्ष उपरांत सुमंत दीक्षित आईआईटी की तैयारी करने कोटा चले गए और उनका चयन भी हुआ आईआईटी में, पर दुर्भाग्यवश इंटर के 1 सब्जेक्ट गणित में वह फेल हो गए, उसके बाद सुमन्त दीक्षित फिर पंडित नरेश कुमार से मिले और उन्हें सारी स्थिति बताइ तब नरेश पंडित जी ने फिर कहा कि मैंने तो पहले ही कहा था कि जज बनोगे,पर तुमने विश्वास ही नही किया गलत दिशा में जाओगे तो सिर्फ किलोमीटर बढ़ाओगे लौट के वहीं आना पड़ेगा जहां तुम्हारी मंजिल है,अब देख लो कितने किलोमीटर बढ़ाने हैं, और कितना समय खराब करना हैं, यह बात सुमंत दीक्षित के मन में बैठ गई उन्होंने फिर पूछा क्या मेरा भविष्य ज्यूडिशरी मैं है? तब नरेश  पंडित जी ने पूर्ण विश्वास के साथ फिर कहा, कि तुम जज जरूर बनोगे और उसके बाद सुमंत दीक्षित ने  ज्यूडिशरी के लिए मन बना लिया,और अब परिणाम के रूप में वो जज बन चुके है 

प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नरेश कुमार किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनके द्वारा समय समय पर की गई अजीबोगरीब भविष्यवाणियां समय समय पर सत्य सिद्ध हुई है जिनके अनेको प्रमाण हैं इनकी ज्योतिष विद्या का लोहा आम जन के अलावा सांसद विधायक उद्योपति,व उच्चाधिकारी भी मानते हैं पत्रकारिता के क्षेत्र के भी अनेकों लोग हैं जो इनकी ज्योतिष की विद्या के कायल हैं                       नरेश पंडित जी इन पुरस्कारों से  सम्मानित हो चुके है,

- चान्सलर प्रिय रंजन त्रिवेदी जो कि पर्यावरण वैज्ञानिक भी है कि संस्था confedration of indian university के  द्वारा आयोजित समारोह में  गुजरात के राज्यपाल  प्रोफेसर ओम प्रकाश कोहली ने नेशनल फ्यूचरोलिस्ट अवार्ड( राष्ट्रीय भविष्यवक्ता पुरस्कार )से इन्हें सम्मानित किया जो कि लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार भी था।

०  लेखन के  क्षेत्र में दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब  मैं अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार लेखक संघ के महासचिव दयानन्द वत्स व  दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल द्वारा इन्हें प्रख्यात लेखक व विचारक के  सम्मान से सम्मानित किया। नरेश पंडित जी ज्योतिष के अलावा अपने लेखन से समाज मे व्याप्त बुराइयों पर सीधे चोट करते हैं।लोगों पर होने बाले अत्याचारों के खिलाफ भी वे

 तीखा प्रहार करते है।

नरेश पण्डित