कोल्ड स्टोरेज स्वामी को पीड़ित किसान को अदा करने होंगे 1.80 लाख रुपये




- डीडी उद्यान ने कराया दोनों पक्षों में समझौता।


आगरा। (प्रवीन शर्मा )

उद्यान उपनिदेशक कौशल किशोर नीरज ने शाहजहां गार्डन स्थित अपने ऑफिस में किसान नेता श्याम सिंह चाहर, सोमबीर यादव , मुकेश पाठक, राजेश चौहान, विजेंद्र सिंह तोमर आदि की मौजूदगी में तमाम दस्तावेज़ों और सबूतों को देखकर कोल्ड स्टोर स्वामी को दोषी ठहराया। इसके बाद कोल्ड स्टोरेज स्वामी और पीड़ित किसान के बीच गया लिखित समझौता कराया गया।

जिसमें किसान लाखन सिंह त्यागी के बकाया एक लाख 80 हज़ार रुपये चैक द्वारा देने पर सहमति बनी।

इसके साथ ही उद्यान उपनिदेशक ने चेतावनी दी कि अगर जनपद में किसी भी कोल्ड स्टोरेज संचालक ने किसी भी किसान के साथ बेईमानी की तो उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी। उनसे मौजूदा समय की रेट में आलू का मूलधन वे वसूल किया जाएगा।