पीएम मोदी ,7 दिसम्बर को करेंगे, आगरा मेट्रो का शिलान्यास




- सीएम योगी व केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह भी रहेंगे मौजूद।

आगरा।उ.प्र.(के.के.कुशवाहा)

 उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) आगरा के लोगों को मेट्रो रेल (Metro Rail) की सौगात देने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 7 दिसंबर को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi) की मौजूदगी में आगरा मेट्रो रेल परियोजना (Agra Metro Rail Project) के निर्माण कार्य का शुभारंभ (Opening) करेंगे। सरकार की योजना के मुताबिक 2 साल बाद आगरा के लोग मेट्रो रेल की सवारी कर कर सकते हैं। इस दौरान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आगरा में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन पीएसी मैदान (PAC Field) में होगा, जहां जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।


शिलान्यास कार्यक्रम (Foundation Stone) के दौरान मोदी करीब आधे घंटे तक नई दिल्ली (New Delhi) से ऑनलाइन संवाद (Online Conference) भी करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Minister Hardeep Sing Puri) आगरा में मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण (Live Telecast) भी किया जाएगा। इस दौरान, टीडीआई मॉल (TDI Mall) के सामने ताजमहल के पूर्वी गेट पर मेट्रो परियोजना का ड्रिल मशीन के जरिये शिलान्यास किया जाएगा। इसको लेकर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल निगम (UPMRC) ने शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियां तेज कर दी हैं।


हालांकि एडीएम सिटी (ADM City) प्रभाकांत अवस्थी के मुताबिक अभी तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का औपचारिक कार्यक्रम नहीं आया है। मगर संभावना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिलान्यास कार्यक्रम में आगरा आ सकते हैं।


आगरा मेट्रो परियोजना (Agra Metro Project) के पहले चरण को दिसंबर 2022 तक पूरा करने के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने यूपीएमआरसी (UPMRC) को खास तौर से निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश की जनता को सुगम यातायात उपलब्‍ध कराने के लिए यूपी सरकार ने मेट्रो रेल परियोजना की रफ्तार बढ़ा दी है। लखनऊ में मेट्रो संचालन (Lucknow Metro) शुरू करने और कानपुर में जल्‍द मेट्रो रेल (Kanpur Metro Rail) दौड़ाने जा रही सरकार अब आगरा के लोगों को मेट्रो का सफर कराने की तैयारी में जुट गई है। इसके लिए अब तक के सबसे रिकार्ड समय में परियोजना का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। मेट्रो परियोजना पर खुद नजर रख रहे योगी आदित्‍यनाथ ने यूपीएमआरसी के अफसरों को इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। तय योजना के पहले चरण में दिसम्‍बर 2022 तक सिकन्दरा से ताज ईस्ट गेट तक मेट्रो का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। आगरा मेट्रो की कुल लागत (केंद्रीय करों सहित) 8379.62 करोड़ रुपए होगी। इसमें प‍हले चरण में सिकंदरा से ताज ईस्‍ट गेट कारिडोर तैयार किया जाएगा। सबसे पहले ताज ईस्‍ट से जामा मस्जिद तक 6 किलोमीटर तक प्राथमिक सेक्‍शन तैयार किया जाएगा। इस सेक्‍शन में कुल 6 मेट्रो स्‍टेशन ताज ईस्ट गेट, बसई, फतेहाबाद रोड 3 उपरिगामी मेट्रो स्‍टेशन बनेंगे। वहीं ताज महल, आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद भूमिगत मेट्रो स्टेशन होंगे।


सरकार का मानना है कि मेट्रो रेल परियोजना से आगरा की 26 लाख से अधिक आबादी को फायदा मिलेगा। हर साल आगरा आने वाले लगभग 60 लाख पर्यटकों के लिए मेट्रो एक शानदार सेवा होगी। आगरा मेट्रो रेल परियोजना के रूप में आगरा शहर को एक अत्याधुनिक और वैश्विक स्तर का मास रैपिड ट्रांज़िट सिस्टम (MRTS) उपलब्ध हो सकेगा। आगरा मेट्रो के कॉरिडोर्स इस तरह से प्‍लान किए गए हैं कि शहर के 4 प्रमुख रेलवे स्टेशनों, बस डिपो, कॉलेजों, प्रमुख बाज़ारों और पर्यटन स्थलों को आपस में जोड़ा जा सके। आगरा मेट्रो पर्यावरण (Environment) के अनुकूल, आरामदायक एवं बाधारहित सार्वजनिक यातायात (Public Transport) का साधन उपलब्ध कराएगी। आगरा में ताजमहल (Taj Mahal) और आगरा फ़ोर्ट (Agra Fort) जैसे विश्व-प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों तक मेट्रो आवाजाही को आसान बनाएगी। इसका सबसे बड़ा फायदा पर्यटन विकास (Tourism Development) में होगा।