लखनऊ।कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे पर वेब सीरीज बन रही है। इसकी शूटिंग आगरा के विभिन्न लोकेशन पर होगी । इस वेब सीरीज की शूटिंग आगरा के अलावा मध्य प्रदेश भोपाल उज्जैन में भी फिल्माया जाएगा । इस वेब सीरीज फिल्म में मुख्य भूमिका अनिल रस्तोगी, निमाई वाली अमिता भारत, प्रदीप वर्मा और शिवम तिवारी निभाएंगे। होगी इसकी जानकारी इस फिल्म निर्देशक श्रद्धा श्रीवास्तव ने दी । वही इस फिल्म के प्रोड्यूसर रजी चौधरी हैं । इस फिल्म के लेखक धीरज हैं । यहां आपको बता दें कि मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला..’ यह डायलॉग काफी फेमस हुआ था। कानपुर के विकास दुबे ने 8 पुलिसकर्मियों की हत्या की थी। जिसके बाद 9 जुलाई 2020 को विकास दुबे को उज्जैन में गिरफ्तार किया गया था। हालाँकि, अगले ही दिन विकास दुबे का उत्तर प्रदेश में पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर विकास दुबे की कहानी काफी वायरल हुई थी। इस वेब सीरीज फिल्म में विकास दुबे की पूरी कहानी दिखाई जाएगी। उसके अपराध की दुनिया में कदम रखने से लेकर पुलिसवालों की हत्या, फिर फरार हो जाने के बाद नाटकीय ढंग से गिरफ्तारी और इसके बाद एनकाउंटर में उसे मार दिए जाने की कहानी होगी। उसके जीवन में जैसा घटित हुआ है, वैसा ही इसमें भी दिखाया गया है। विकास का किरदार खलनायक का है और हीरो की भूमिका में पुलिस है। फिल्म के निर्देशक ने बताया कि इस वेब सीरीज फिल्म में आगरा के कई कलाकारों को भी काम दिया जाएगा । इस प्रेस वार्ता के दौरान स्वान्द कुमार श्रीवास्तव, आर खान, सीपी ठाकुर, बंदना प्रसाद, अजय पाल चौधरी, अनिल उपाध्याय और धीरज सिंह राजपूत आदि लोग मौजूद थे ।