गौ रक्षा क्रान्ति द्वारा आगरा में दूसरी बैठक भी हुई सफल



सवांददाता, के,के,कुशवाहा



आगरा । आगरा में गौ रक्षा क्रांति ने शाहगंज पृथ्वीनाथ फाटक के पास बैठक की बैठक का मेन उद्देश्य था युवाओं गौ माता के बारे में जागृत करना गोरक्षा क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने बताया शहर शहर गांव गांव जाकर हम गौ माता के महत्व को बता रहे हैं जिससे रोडो पर गौशालाओं में गौ माता की जो हालत हो गई है उसे लेकर युवाओं को जागृत कर रहे हैं दूध पीकर कोई गौमाता को ना छोड़े इस उद्देश्य हम काम कर रहे हैं अगर किसान गाय माता को नहीं छोड़ेंगे तो ना रोड ऊपर भटकेगी ना गौशाला जाएगी युवाओं को जागृत करते हुए गोरक्षा क्रांति के पदाधिकारी गण जिस में मौजूद रहे राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जितेंद्र रावत जी प्रदेश प्रवक्ता धर्मा फौजदार जी जिला मंत्री लोकेश मामाजी मंडल अध्यक्ष रवि चौहान कार्यकारी सदस्य दिनेश चंद गुप्ता और काफी युवाओं को गौ रक्षा क्रांति में सदस्यता दी गई।