जरूरतमंद तक उनकी जरूरत का सामान पहुंचने पर उनके चेहरे पर अलग एक खुशी देखने को मिलती है : ईशा जैन



आगरा।(हि.  वार्ता )

द बैकबोन ऑर्गनाइजेशन ने टेढ़ी बगिया स्थित बस स्टैंड के आस पास जरूरतमदों को गर्म कपड़े और चादर वितरित किए। 

द बैकबोन ऑर्गनाइजेशन की सदस्य प्रिंसी ने बताया दिन प्रतिदिन बढ़ती सर्दी से आम आदमी ठिठुरने लगा है, ऐसे में बेसहारा, सड़क किनारे और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों कि परेशानी ज़्यादा बढ़ जाती है। उनके पास ना रहने को छत होती है और ना ही पहनने को गर्म कपड़े, उनकी इसी परेशानी को कम करने के लिए द बैकबोन ऑर्गनाइजेशन ने शहर में गर्म कपड़े वितरण करने का निश्चय किया। ज़रूरतमंदों तक उनकी ज़रूरत का सामान पहुंचाने के बाद जो उनके चेहरे पर खुशी झलकती है वो हमको संतोष देता है।

एक अन्य सदस्य गौतम सिंह ने बताया हमने ना सिर्फ गर्म कपड़े बांटे बल्कि जूते, दरी, गर्म चादर इत्यादि भी बांटे। टेढ़ी बगिया में वितरण करने के बाद हम हाथरस हाईवे पर जा कर वहां भी वितरण करेंगे।

इस वितरण के दौरान प्रींसी, हिमांशी, शिवम, कार्तिक,गौतम, ईशा जैन, ईशा अस्थाना, अभिषेक, विदूषी, प्रतीक्षा, सिमरन, निक्की और तान्या शामिल थे।