- आधा दर्जन विकास खंडों में लगे मेलों का जन प्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ।
आगरा। प्रवीन शर्मा
किसानों को फसल की अच्छी पैदावार लेने और लाभकारी योजनाओं में चयनित किसानों का पुरस्कार देने के लिए जनपद के आधा दर्जन विकास खंडों में कृषि मेलों का आयोजन किया गया। मेलों का शुभारंभ संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने किया।
मेलों में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को गेहूं, सरसों, आलू के साथ-साथ मशरूम व मत्स्य उत्पादन से संबंधित समसामयिक जानकारी दी गई। विभागीय अधिकारियों द्वारा किसानों को फसल बीमा योजना, जैविक खेती व सामूहिक कृषि संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा मेरे में लगे उस स्टाल्स के माध्यम से भी किसानों को खेती संबंधी बेहतर जानकारी दी गई।
- इन विकास खंडों में लगे किसान मेले ।
बिचपुरी, फतेहपुरसीकरी, एत्मादपुर, बाह, सैया और शमशाबाद।
- ये जनप्रतिनिधि रहे मौजूद।
सांसद एसपी सिंह बघेल, राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह, विधायक पक्षालिका सिंह, जीतेंद्र वर्मा आदि।