खेतों पर धधक रहीं थी, जहरीली शराब बनाने की भटि्टयां



- पुलिस ने दिखाई तत्परता, तोड़ी  भट्टियां।

- हजारों लीटर लहन किया नष्ट, बरामद किए उपकरण।

- दो लोगों को मौके से किया गिरफ्तार।


आगरा। प्रवीन शर्मा

पिछले महीनों प्रदेश के फिरोजाबाद समेत अन्य जिलों में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत के बाद भी आबकारी विभाग  ने सबक नहीं लिया है। लेकिन पुलिस विभाग ने इसमे तत्परता दिखाते हुए मंगलवार को जहरीली शराब बनाने की  भटि्टयों और हजारों लीटर लहन नष्ट कर दिया। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी  कर लिया।

     जानकारी के मुताबिक शमशाबाद के गांव नगला सूरजभान में लंबे समय से खेतों पर जहरीली  शराब बनाई जा रही थी। आबकारी विभाग के अधिकारी इस ओर से आंखें मूंदे हुए थे। इस बीच पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर छापामार कार्रवाई की गई।  पुलिस ने खेतों पर धधक रही भटि्टयों और हजारों लीटर लहन  नष्ट किया।  कार्रवाई के दौरान वहां मिले जहरीली शराब बनाने के उपकरण भी बरामद कर लिए।