सवांददाता,, के,के,कुशवाहा
आगरा ।गांव दहतोरा आगरा निवासी सुखलाल पिछले दो वर्ष से मुख के कैंसर से जूझ रहे है ।हालत बहुत ही नाजुक हो चुकी है ।एक तरफ के गाल का ऑपरेशन हो चुका है ,लेकिन अब दूसरे तरफ भी केंसर फेल चुका है उसका भी अब ऑपरेशन होना है ।जब श्यामो निवासी बहादुर सिंह राशन डीलर समाज सेवी विजय सिंह लोधी से मिला कि हमारी बहिन भूदेवी के नाम से कई बार राशन के लिए आवेदन किया गया है लेकिन राशन कार्ड नही बना है इसके लिए कई बार उच्च अधिकारियो से भी मिले लेकिन कुछ भी हल नही निकला है दूसरी ओर जीजा जी की केंसर से हालत बहुत खराव है ।समाजसेवी विजय सिंह लोधी तुरन्त सुखलाल जी के कागजात लेकर भूदेवी जी का राशन कार्ड का आवेदन लेकर जिलापूर्ति अधिकारी श्री उमेश चंद्र मिश्रा जी से मिले ,और सुखलाल जी की हालत से अवगत कराया तो मिश्रा जी ने अगले दिन बनाने का आश्वाशन दे दिया तो अगले दिन ही 7 यूनिट का अंत्योदय कार्ड बनाकर दे दिया ।इसके लिए समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने जिलापूर्ति अधिकारी का आभार प्रकट किया है दूसरी तरफ पीड़ित परिवार को इसका लाभ मिलता रहेगा ।