सवांददाता, के,के,कुशवाहा
आगरा । ताज महोत्सव का आयोजन कराए जाने के संदर्भ में आज जिलाधिकारी आगरा को जनसत्ता दल के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन दिया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि 18 फरवरी से 27 फरवरी तक होने वाले ताज महोत्सव के आयोजन को रद्द कर दिया गया है जबकि मौजूदा समय में लखनऊ महोत्सव गोरखपुर महोत्सव माघ मेला और कुंभ जैसे आयोजन हो रहे हैं। जनसत्ता दल के पदाधिकारियों को कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि आगरा की कला और संस्कृति को बचाए रखने के लिए ताज महोत्सव का आयोजन नहीं हुआ तो जनसत्ता दल लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने को विवश होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी आगरा के जिला प्रशासन की होगी। जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए मुख्य रूप से मौजूद रहे यमराज सिंह जिलाध्यक्ष, दीपक चौहान विधान सभा अध्यक्ष एत्मादपुर, अजीत परमार जिलाध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ, हिमांशु पाठक जिला सचिव, सुरेन्द्र परमार विधान सभा अध्यक्ष खैरागढ़, अमन परमार छात्र नेता, रमन चौधरी, गुलशन, भोला सिंह, आदि उपस्थित रहे।