आगरा।आर. के. लवानिया
देश में आये कोरोना महामारी कोविड 19-के तहत पहले भी कई कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया है। इसी क्रम में आज सोमवार को श्री मती सरोज सिंह जी की 12 वी पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश के सीनियर बेसिक शिक्षक संघ आगरा के जिलाध्यक्ष डॉ महेशकान्त शर्मा को,शिकोहाबाद के माननीय विधायक श्री मुकेश वर्मा एवम डॉ ओमपाल सिंह निडर पूर्व सांसद जलेसर द्वारा-एस आर के महाविद्यालय फिरोजाबाद में सम्मानित किया गया।