पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर पर बढ़े मूल्यों को लेकर जताया आक्रोश।



- प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री को पत्र भेजकर किसान संघ ने पेट्रोल डीजल ,गैस मूल्य वृद्वि पर जताया आक्रोश ,उत्पाद शुल्क घटाने और तेल कंपनियों की लूट पर अंकुश लगाकर क़ीमतें कम करने की मांग की।


आगरा।आर. के.लवानिया

भारतीय किसान संघ के प्रान्त अध्यक्ष मोहन सिंह चाहर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को एक बार फिर से पत्र भेजकर  डीज़ल पेट्रोल ,गैस की बेहताशा मूल्य वृद्वि पर कड़ा आक्रोश जताते हुए चेतावनी दी है कि वो दिन दूर नहीं कि किसान व आम जनता सड़क पर उतरने को मजबूर होगी, श्री चाहर ने सरकार से मांग की है कि पेट्रोल डीजल, पर लिये जा रहे  भारी भरकम उत्पाद शुल्क को घटाकर और तेल कंपनियों की मनमानी पर अंकुश लगाकर पेट्रोल डीजल के मूल्य कम किये जांय , 

 पत्र के माध्यम से किसान संघ नेता मोहन सिंह चाहर कहा है कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आयी है जब से कच्चे तेल की कीमतें कम है लेकिन पेट्रोल, डीजल और गैस के मूल्य लगातार बढ़ रहे हैं आज डीजल 80 रु और पेट्रोल 90 रु प्रति लीटर हो गया किसानों की लागत कई गुनी बढ़ गई इस तरह किसानों की आमदनी दूनी नहीं लागत भी डूब जाएगी,

     श्री चाहर ने एलान किया है कि अगर सरकार ने दो दिन में पेट्रोल डीजल, गैस के मूल्य नहीं घटाये और तेल कंपनियों की प्रति दिन मूल्य बढ़ोतरी पर रोक नहीं लगायी तो किसान संघ भी सड़क पर उतरेगा