ब्राह्मण समाज के स्वाधीनता सेनानियों का होगा दस्तावेज।



आगरा।वार्ता संवाददाता

आगरा ब्राह्मण समाज का स्वाधीनता आंदोलन में भी विशेष योगदान रहा। उन्होंने अपना सर्वस्व समर्पित किया है, जिससे उनके योगदान को भी भुलाया नहीं जा सकता है। उनकी कीर्ति रक्षा के लिए एक पुस्तक का प्रकाशन किया जा रहा है, जिससे नई पीढ़ी उनके त्याग, बलिदान को स्मरण रखे।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर किया गया।


पुस्तक के संपादक ब्रजेश पंडित ने सोमवार को भगत रेस्टोरेंट में पत्रकारों को बताया कि अपने-अपने समाज के गौरवशावी व्यक्तित्वों को सभी को स्मरण करना चाहिए। जो समाज अपने अतीत को या पूर्वजों को भुला देता है, वह कभी तरक्की नहीं कर सकता। इसी को ध्यान में रखते हुए ब्राह्मण समाज के स्वाधीनता सेनानियों पर एक पुस्तक का प्रकाशन किया जा रहा है, ताकि युवा पीढ़ी देशभकित् की प्रेरणा उनसे ले सके।


पुस्तक के लेखक आदर्श नंदन गुप्त ने बताया कि आगरा के प्रथम पद्मश्री से सम्मानित पं.हरीशंकर शर्मा हों या शंभूनाथ चतुर्वेदी अथवा गायत्री मंत्र को जन-जन तक पहुंचाने वाले आचार्य श्रीराम शर्मा, सभी ने स्वाधीनता के महायज्ञ में अपनी आहुतियां दीं। अगस्त क्रांति के प्रथम शहीद भी परशुराम शर्मा थे। इस प्रकार आगरा के  ब्राह्मण समाज के सौ से अधिक स्वाधीनता सेनानियों का परिचय इस पुस्तक में प्रकाशित करने का प्रयास किया जाएगा।


ब्रह्मदेव समाज के संस्थापक असि.कमिश्नर राकेश शुक्ला ने किताब के लिए शुभकामना संदेश देते हुए, आज की युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जाग्रत करना जरूरी है। यह पुस्तक हमारे इस प्रयास में सार्थक होगी।

ब्राह्मण समाज के रजनीश त्यागी ब्राह्मण समाज के सभी विद्वजनों से अपील की है कि उनकी जानकारी में जो भी स्वाधीनता सेनानी हों, वे उनके पेंशन के कागजात, ताम्रपत्र अथवा उनके परिचय पत्र की फोटो प्रति के साथ ब्रजेश पंडित से संपर्क कर लें।  

कार्यक्रम में शेलेन्द्र वशिष्ठ,अनुज दीक्षित,दिनेश शर्मा,ओमप्रकाश चौधरी,भोला यादव लवीश शर्मा उपस्तिथ रहे।