रिंकु शर्मा हत्याकांड को लेकर आक्रोश।




अछनेरा।आर. के.लवानिया

दिल्ली के मंगोलपुरी में बजरंगदल के कार्यकर्ता रिंकुशर्मा हत्याकांड को लेकर हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है इसी क्रम में आज कस्वा अछनेरा में एक आक्रोश रैली निकाली गई ये रैली भरतपुर रोड़ से शुरू होकर मुख्य बाजार, छोटा बाजार, स्टेशन रोड़ नगर पालिका होती हुई हरप्रसाद स्कूल पर पहुंची इस रैली का मुख्य उद्देश्य रिंकुशर्मा के हत्यारों को फांसी की सजा और रिंकुशर्मा के परिवार वालो को उचित मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये

इस दौरान-जिला सह संयोजक हर्ष शर्मा, हिन्दू युवा वाहनी के जिला महामंत्री रविशंकर, पंकज तिवारी, धनसिंह, मनेंद्र, रंजीत, योगीपण्डित, लवकुश, आर्यन, आशुसर,नरेंद्र, पवनऔर अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे