बकाएदार की बिजली काटने पर जेई को पीटा, आज प्रदर्शन करेगें अभियंता।

 


लखनऊ। प्रेम शर्मा

आज एक बार फिर से लेसा सीस के अंतर्गत चैक वितरण खंड के अंतर्गत नादान महल पर तैनात अवर अभियंता इ. दिनेश कुमार के साथ १ लाख से ऊपर के बकाए पर संयोजन को काटते हुए 8-10 ऊभोक्तावो द्वारा टीम को घेर लिया तथा अवर अभियंता को गाली में खिच कर मार-पिट की घटना का अंजाम दिया गया। वही दूसरे एक प्रकरण में चैक खंड के अंतर्गत ही मेडिकल कालेज उपकेंद्र पर भी विच्छेदन के समय कर्मचारियों को बंधक बना कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया जिसके बाद अवर अभियंता द्वारा मुकदमा दर्ज कराने हेतु प्रार्थना-पत्र सम्बंधित थाने में दिया गया है।बिगत एक सप्ताह के भीतर इस तरह की चैथी घटना घाटी जिसने तिन प्रकरण में उपभोक्ता द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। विधुत राजस्व वसुली और सरकार द्वारा चलाए जा रहे ओटीएस जैसे योजना को धरातल पर लागु करने तथा ऊर्जा मंत्री एवं अध्यक्ष पावर करपोरेशन के आदेशों के क्रियान्वयन में लगातार क्षेत्रों में अवर अभियंताओं अभियंताओं,कर्मचारियों के साथ हो रही मारपीट की घटना का राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजिनीर संगठन निंदा करता है,और बिजली कर्मियोंध्अवर अभियंता से मार-पिट,अभद्रता करने वाले उपभोक्ताओं के खघ्लिाफ मुकघ्दमा दर्ज होने के बावजूद भी अभी तक गिरफ्तारी ना होने से नाराजगी जताते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी की माँग करता है। संगठन के क्षेत्रिय यूनिट द्वारा द्वारा मुख्य अभियंता के समक्ष एक घन्टें  विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों गिरफ्तारी की माँग करेगा।