मास्क, सफाई और संक्रमण पर जारूकता, नही माने तो लगाया जुर्माना



 


लखनऊ। बढ़ते संक्रमण के चलते नगर आयुक्त लगातार अपने मताहतों को हिदायत दे रहे है। इसका अनुपालन कराने के लिए चैराहे, मौहल्ले में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। जो अनुपालन नही कर रहा है उस पर जुर्माना भी ठोका जा रहा है। नगर आयुक्त, नगर निगम लखनऊ के निर्देशो के अनुसार प्रत्येक वार्ड के अंतर्गत गठित 110 टीमो द्वारा  सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वाले कुल 426 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल रु. 49950 का जुर्माना  वसूला गया तथा प्रत्येक समय मास्क लगाने हेतु जागरुक किया गया।

अजय कुमार  द्विवेदी नगर आयुक्त के आदेशानुसार अपर नगर आयुक्त अमित कुमार और प्रवर्तन अधिकारी कर्नल सत्येंद्र सिंह के मार्गदर्शन में टीम लीडर मनोज कुमार ने जोन-8 के कर अधीक्षक रामसजीवन, कर अधीक्षक श्री केसव, राजस्व निरीक्षक श्रीमती पूजा सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक राजीव झा के साथ बंगला बाजार चैराहा, पराग चैराहा, पावर हाउस चैराहा, बिजली पासी किला चैराहे पर कोविड-19  के नियमों को अनुपालन हेतु संयुक्त अभियान चला कर लोगो को जागरूक किया और नियम तोड़ने वालों से 3800 रुपये जुर्माना के रूप में वसूला गया।टीम लीडर अनिरुद्ध कुमार, सत्यभूषण मिश्र, राजेश सिंह ने शहर के बिभिन्न चैराहे पर लाऊड हैलेर के  माध्यम से कॅरोना महामारी के बचाव के लिए जनता को जागरूक किया और बिना मास्क लगाए ब्यक्तियों पर नियमानुसार कार्यवाही की गई।