प्रेम शर्मा,लखनऊ।
कोविड मरीजों को अब ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। शनिवार को टाटानगर प्लांट से ऑक्सीजन की रिकार्ड खेप लखनऊ पहुंची। जीवनरक्षक एक्सप्रेस टाटानगर प्लांट से दो रैक से 16 कंटेनरों को लाया गया। जिसमें 126.20 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई हुई। ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की दिशा में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम संजय त्रिपाठी ने कहा कि विभिन्न प्रयासों के तहत ऑक्सीजन एक्सप्रेस और जीवनरक्षक ट्रेनों का लगातार संचालन किया जा रहा है।
इसी व्यवस्था के अंतर्गत शनिवार को सुबह 10 कंटेनरों से टाटानगर से 77.45 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई। इसके साथ शनिवार दोपहर में ही दूसरी जीवनरक्षक एक्सप्रेस ट्रेन से 06 कंटेनरों में 48.75 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लखनऊ आई। इस प्रकार 02 जीवनरक्षक ट्रेनों से 16 कंटेनरों के माध्यम से कुल 126.20 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति उपलब्ध कराई गई। वहीं बोकारो स्टील प्लांट से भी एक रैक रविवार को सुबह तीन टैंकरों के साथ लखनऊ पहुंचेगी।