ब्रज प्रांत द्वारा आयोजित, 15 दिवसीय ,बाल संस्कार शिविर।



आगरा। हिन्दुस्तान वार्ता

ब्रज प्रांत द्वारा आयोजित 15 दिवसीय "बाल संस्कार शिविर" का उद्घाटन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं चेयरमैन उत्तर मध्य क्षेत्र-1 एडवोकेट सुनील खेड़ा जी द्वारा किया गया।

 आज शिविर के तृतीय कार्यक्रम मैं वरिष्ठ वर्ग के बच्चों के मध्य ब्रज दर्शन प्रतियोगिता  का भव्यता पूर्ण आयोजन*


*कोविड कॉल मैं लगे लॉकडाउन समय अवधि में जब सभी लोग घर मैं कैद हो गए हैं तब बच्चों के मध्य सकारात्मक संदेश देते हुए उन्हें संस्कारित करते हुए बच्चों में अपनी भारतीय संस्कृति का ज्ञानवर्धक हो भारत विकास परिषद ब्रज प्रांत द्वारा  15 दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन बच्चों के संस्कार के विभिन्न रोचक विषयों के माध्यम से प्रतिदिन भिन्न भिन्न प्रकार की कार्यशाला आयोजित की जा रही है।*

*शिविर मैं बच्चों को भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री अतिरिक्त डॉ तरुण शर्मा जी, राष्ट्रीय प्रकल्प चेयरमैन डॉ केशव दत्त गुप्ता जी, राष्ट्रीय  प्रकल्प सदस्य एवं आगरा डीजीसी क्रिमिनल  एडवोकेट बसंत गुप्ता जी, राष्ट्रीय मंत्री वित्त प्रवीण गर्ग जी, रीजनल मंत्री एडवोकेट राजीव अग्रवाल जी ,रीजनल मंत्री एडवोकेट विनय सिंह जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.


*शिविर की अध्यक्षता ब्रज प्रांत के ऊर्जावान अध्यक्ष प्रमोद सिंघल जी द्वारा एवं कुशल संचालन ब्रज प्रांत के लगनशील महासचिव राहुल गर्ग जी  द्वारा एवं  धन्यवाद ज्ञापन कर्मठ वित्त सचिव सोमदेव सारस्वत जी द्वारा किया गया*

*शिविर की मुख्य संयोजिका  ब्रज प्रांत महिला संयोजिका श्रीमती अंजू सिंघल जी एवं कार्यक्रम प्रभारी गुंजन अग्रवाल जी एवं अतुल गर्ग जी द्वारा शिविर के प्रत्येक दिन के कार्यक्रमों का सुंदर संयोजन किया जा रहा है।*


*शिविर का ध्यैय वाक्य "बाल वाटिका में आओ।,संस्कृति, संस्कार एवं मस्ती पाओ।"है*


*आज के शिविर कार्यक्रम मैं आयोजित ब्रज दर्शन के बारे में प्रतियोगिता प्रश्नोत्तरी मे परिषद् परिवार के समस्त बच्चों ने अत्यंत ही उमंग एवं उल्लास के साथ प्रतिभाग किया समस्त बच्चों की प्रस्तुतियां अत्यंत ही प्रशंसनीय थी।*


*आज की ब्रज दर्शन प्रतियोगिता की विजेता कु. काव्या बंसल सुपौत्री श्री जगदीश प्रसाद जी बंसल ,संस्कार शाखा, आगरा,द्वितीय स्थान कुं. रिद्धिमान वशिष्ठ सुपुत्र श्री यति वशिष्ठ जी,सुरभि शाखा,‌ आगरा,तृतीय स्थान :-कु. भाव्या अग्रवाल सुपुत्री श्री प्रकाश सौरभ जी अग्रवाल,अरुणोदय शाखा, फिरोजाबाद,सांत्वना पुरस्कार :-कुं. कुंज जिंदल सुपुत्र श्री ज्योति मोहन जी जिंदल,नवोदय शाखा ,आगरा,कुं. शिवम मित्तल सुपुत्र श्री धर्मगोपाल जी मित्तल,अन्नपूर्णा शाखा, आगरा,कु. वाणी बंसल सुपौत्री श्री जगदीश प्रसाद जी बंसल,संस्कार शाखा,आगरा,कु. सृष्टि जैन पुत्री श्री विनीत जैन जी,सम्पर्क शाखा, आगरा*


*प्रतियोगिता में शेष, सोहम गर्ग, सूर्यांश गुप्ता, आन्या गर्ग, आध्या जिंदल,  कृष्णा गर्ग ,गौरांग अग्रवाल,मुस्कान मित्तल, प्रज्ञा अग्रवाल,आरूष मित्तल,अनंत बिंदल ,सोहम सिंघल ,सानवी अग्रवाल, अक्षत कुमार सिंह  सहभागिता की*


*आगामी ब्रज प्रांत के बड़े कार्यक्रम में इन सभी सहभागी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा*


*प्रतियोगिता को अत्यंत ही सुन्दर संयोजन, बच्चों के अन्दर संस्कारमय भावना को जागृत करने के लिए एवं ब्रज की पावन धरा से सम्बंधित प्रश्न पुछने के लिए प्रतियोगिता के कर्मठ संयोजक श्रीमती गुंजन अग्रवाल एवं श्री अतुल गर्ग जी रहे*