प्रेम शर्मा,लखनऊ।
29 वे दिन भी उ.प्र. पावर आफीसर्स एसोशिएसन कोविद हेल्प डेस्क लगातार लोगो की हेल्प पूरे प्रदेश में करता चला आ रहा है । जहा एसोसियसन कोविद हेल्प डेस्क लगातार कोविद संक्रमित मरीजों जरुरतमंदो मजदूरों व गरीबो की लगातार राशन दवा मास्क सेनिटाइजर उपलब्ध करा रहा है। आज एसोसिएसन कोविद हेल्प को एक फोन आया जब हेल्प डेस्क कोभी रुलाया लखनऊ की एक बेटी का कल्यान पुर से फोन आया वह लगातार रोए जा रही थी। पूछने पर मेरी माँ बीमार है हम 2 दिन से भूखे है घर में राशन नहीं मेरे पापा की पहले ही निधन हो चुका। हम अपने मकान को किराये पर उठाकर घर का खर्च चलाते है 3 महीना से कोई किरायेदार नहीं जो पैसा था माँ की दवा में खर्च हो गया। पहले टीम ने दूसरे दिन का वायदा कियाा लेकिन उसकी जरूरत को देखते दूसरे पदाधिकारी राशन लेकर 25 मिनट में उसके घर पहुंच गये।हम सबने भरोशा दिया बेटी आगे भी हेल्प करेंगे।
एक फोन चारबाग से कहा मै रायबरेली का हूॅ मेरा नाम शैलेन्द्र वर्मा है। यहाँ किराये पर रहकर मजदूरी करता था लॉक डाउन हो गया जो राशन था सब खत्म हो गया खाने को घर में कुछ नहीं मेरी बीबी जन्म से अंधी है बहुत परेशान हु कुछ राशन मिल जय तो बहुत आभार होगा मै आपके दफ्तर आ सकता हु मेरे पास सईकिल है तुरंत हमलोगो ने आटा दाल चावल का 10 किलो का एक पैकेट और नमक मसाला तेल सेनिटाइजर उपलब्ध कराया शैलेन्द्र बोले आपसबका जिंदगीभर आभारी रहूगा। एक और फोन अनुज कुमार सिंह गोमती नगर से आया की वह और उनका परिवार राशन को लेकर परेशान घर में खाने को नहीं मदत हो जय तो अच्छा एक अकबर नगर से एक उम्रदराज गरीब मुस्लिम समुदाय से तालुक रखने वाली माता जी का माता जी ने कहा बेटा एक छोटी सी दुकान है मेरे घर में मै अकेली रहती हु सामान नहीं बिक रहा घर में खाने की परेशानी हो रही दोनों जगहों पर एसोसिएसन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, सचिव आर.पी. केन अतरिक्त महासचिव अजय कुमार उन्हे आटा दाल चावल का 10 किलो का एक पैकेट और नमक मसाला तेल सेनिटाइजर और सेवईया ड्राई फ्रूट मेवा 1 किलो चीनी उपलब्ध कराया। हम और हमारी टीम गोमती नगर में महिला ने बताया कि हम लोगो के घरो में झाड़ू पोछा वर्तन धुलने का काम करती हॅॅू। सभी ने कोरोना के चलते काम पर आने से मना कर दिया। आप ही कुछ काम करा लो। लेकिन राशन का इंतजाम करा दो अगर हो गया ठीक नहीं तोफिर भूखे रह जायेगे। इतना सुनने पर हम सबका दिल कांप उठा तुरंत बहन को आटा दाल चावल का 10 किलो का एक पैकेट और नमक मसाला तेल सेनिटाइजर उपलब्ध कराया।