प्रेम शर्ममा,लखनऊ।
लखनऊ नगर निगम क्षेत्रा के अन्तर्गत चलाये जा रहे विशेष सैनिटाइजेशन अभियान के क्रम में नगर निगम सीमा में जोड़े गये 88 गाॅवों में विशेष सैनिटाइजेशन अभियान आज दिनांक 08 मई, 2021 को कल्ली पश्चिम गाॅव से मण्डलायुक्त रंजन कुमार द्वारा अपर नगर आयुक्त श्रीमती अर्चना द्विवेदी, पर्यावरण अभियन्ता पंकज भूषण, जोनल अधिकारी, जोन-8 एवं क्षेत्राीय सफाई निरीक्षकों आदि की उपस्थिति में प्रारम्भ किया गया। नगर निगम द्वारा आज कुल 51 गाॅवों के 42250 भवनों को सैनिटाईज किया गया। इसके साथ ही इन गाॅवों में स्थित मुख्य बाजारों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं सार्वजनिक स्थलों को भी सैनिटाईजेशन किये जाने का कार्य किया गया।
मण्डलायुक्त महोदय ने ग्राम हरिकंशगढ़ी का औचक निरीक्षण करते हुए बताया गया कि यह अभियान उन क्षेत्रों में होने वाले सम्भावित संक्रमण को रोके जाने के उद्देश्य से कराया जा रहा है। आज मुख्य रूप से जोन-3, 4, 5, 6, 7 एवं 8 क्षेत्रांतर्गत अलीनगर, घैला, अल्लूनगर डिगुरिया, मुतक्कीपुर, रायपुर, ककौली, नरहरपुर, भिठौलीखुर्द, शाहपुर, सरायशेख, टेराखास, खरगापुर, मखदूमपुर, मलेसेमऊ, बाधामऊ, हुसेडिया, सरसवाॅं, अरदौनामऊ, मस्तेमऊ, नरौना, सलेमपुर पतौरा, सिकरौरी, कल्ली पश्चिम, बिजनौर, नटकुर, चककजेहरा, सोनई कजेहरा, हरिकशगढ़ी, पुरसेनी, सेमरा, उत्तरधौना, अहिमामऊ आदि गाॅवों को विसंक्रमित कराया गया।अभियान में 03 एण्टी स्माॅग गन, 30 टैªक्टर टैंकर, 150 हैण्ड हेल्ड मशीनों सहित 350 कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 09 मई, को विभिन्न जोन के अन्य शेष गाॅवों में सैनिटाइजेशन किये जाने के साथ ही इन गाॅवों में स्थित बैंक, मुख्य बाजार, पोस्ट आफिस एवं अस्पतालों व अन्य सार्वजनिक स्थलों को भी सैनिटाईज कराया जायेगा।