माॅस्क न पहनने वालों से 71 सौ रुपए जुर्माना वसूला ।

 


प्रेम शर्मा,लखनऊ। 

नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर राजधानी में माॅस्क न पहनने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया। निगम की ओर से चल रहे इस रोको और टोको अभियान में गुरुवार को एक टीम ने 71 सौ रुपए जुर्माना वसूला। 

नगर निगम की टीम में शामिल कर्नल सत्येंद्र सिंह की अगुवाई में टीम लीडर मनोज कुमार, सत्यभूषण मिश्र, राजेश सिंह ने प्रवर्तन दल और पीआरडी के जवानों के साथ अभियान चला। इस टीम ने यह अभियान आईटी चैराहा, डालीगंज व आसपास इलाके में चलाया। सत्येंद्र ने बताया कि इस रोको और टोको  अभियान में माॅस्क न लगाकर चलने वाले लोगों से 71 सौ रुपए जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा टीम के सदस्यों ने लोगों को माॅस्क पहनने के लिए कठोर  चेतावनी दी। उन्हें जागरुक भी किया गया। बताया गया कि सही तरीके से माॅस्क पहनने से कोविड समेत तमाम बीमारियों से बचा जा सकता है। इस अभियान में लोगों को अनावश्यक रूप से आवागमन न करने की भी हिदायत दी गई। साथ ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए माॅस्क को जरुरतमंदों को वितरित किया गया।


मलिन बस्ती वाले छुट्टा जानवरों परेशान

गुरुवार इंदिरा नगर आवासीय महासमिति की एक वर्चुअल आपात बैठक शिवाजी पुरम में देवी शरण की अध्यक्षता में हुई ।जिसमें मलिन बस्तियों में आवारा घूम रहे छुट्टा जानवरों पर चर्चा की गई। महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि सैकड़ों मलिन बस्तियों में दूधिया अवैध रूप से दूध डेरिया चला रहे हैं उनके द्वारा दूध निकालने के बाद गायों के साथ छुट्टा सांडो  को छोड़ दिया जाता है जिससे जहां एक ओर गंदगी फैलती है दूसरी ओर छुट्टा जानवरों से खतरा बढ़ा हुआ है जिसकी शिकायत महासमिति लगातार नगर निगम को करती आई है। अभियान चलता है और फिर बंद हो जाता है जिससे समाज में नाराजगी है । महा समिति ने नगर आयुक्त को इस आशय का पत्र लिखा है कि आवारा पशुओं को तुरंत पकड़वाने तथा जिन दूध डेयरी वालों ने आवारा जानवर छोड़ रखा है। उन्हें चिन्हित कर सख्त कार्यवाही की मांग की है।बैठक में हरि शंकर वर्मा, नितिन सिंह पटेल, पीके जैन ,सविता शुक्ला, राम केवल वर्मा ,महेश  बाल्मीकि, मधुलिका श्रीवास्तव, गंगा शरण श्रीवास्तव ,प्रदीप सिंह, गुड्डू शामिल हुए।