प्रेम शर्मा,लखनऊ।
महापौर संयुक्ता भाटिया ने आशियाना चैराहे से नगर निगम जोन 8 के समस्त वार्डों के लिए 1 अतिरिक्त सैनिटाजेशन टैंकर का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। महापौर ने बताया कि इससे प्रतिदिन समस्त जोन-8 के समस्त वार्डो में सैनिटाइजेशन किया जाएगा, जिससे कोरोना से जनता का बचाव हो सके। अन्य सैनिटाइजेशन मशीनों और संसाधनों के साथ हर वार्ड के एक टैंकर अतिरिक्त रूप में सैनिताज हो सकेगा, जिससे उन वार्डो का कोई गली न छूटे। महापौर ने आगे कहा कि वार्ड विकास निधि से अन्य वार्डो हेतु भी जल्द ही टैंकर उपलब्ध करा दिये जायेंगे।
ज्ञात हो कि कोविड निगरानी समिति की बैठक के दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया ने वार्ड विकास निधि से कोरोना से बचाव हेतु उक्त वार्डो में एक अतिरिक्त सैनिटाइजेशन हेतु टैंकर उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया था ताकि संसाधनों को बढ़ाया जा सके। उक्त अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया संग अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी, भाजपा पार्षद दल नेता कैशलेन्द्र द्विवेदी, पार्षद विमल तिवारी, पूनम मिश्रा, राम नरेश रावत, मुन्ना लाल कुरील, नेहा सौरभ सिंह, विनोद मौर्य, कमलेश सिंह, आरआर प्रभारी राम नगीना त्रिपाठी, जोनल अधिकारी संगीता सहित अन्य जन उपस्थित रहे।