आगरा न्यूज वार्ता। राजेश लालवानी



आगरा। हिन्दुस्तान वार्ता

रामबाग चौराहे पर ऑटो चालक लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ा रहे धज्जियां ।


ऑटो चालक 6 से 8 सवारियां बैठा रहे कोरोना महामारी से टेंपो चालकों को नहीं लग रहा डर।


आगरा में नही दिख रहा लोकड़ाउन का असर।

===========================

सुबह से शाम तक रामबाग चौराहे पर लगी रहती है भीड़।


सैकड़ों की संख्या में लोग रहते है सड़क पर मौजूद।


आखिर कब करेगी आगरा पुलिस ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई।


थाना एत्माद्दौला पुलिस नहीं करा पा रही लॉकडाउन का पालन।


रामबाग चौराहे पर सुबह से शाम तक रहते हैं रामबाग चौकी के तैनात पुलिसकर्मी यातायात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के बावजूद देखने को मिलती है भीड़।


थाना एत्माद्दौला के रामबाग चौकी से 50 मीटर की दूरी पर देखने को मिलता है भीड़ का तांडव।


प्रशासनिक अधिकारी दिन-रात कर रहे हैं कोरोना महामारी से बचाने को मेहनत।


लेकिन ऑटो चालक नहीं आ रहे हैं अपनी आदतों से बाज।