निरीक्षण के दौरान खाद्य निरीक्षक और सहायक अभियंता का वेतन रोका।

 




दो वार्डो में विशेष सफाई अभियान, 

लखनऊ। नगर निगम सीमा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाने हेतु जोन-7 की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाये जाने के इस्माइलगंज प्रथम एवं इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड में विशेष सफाई अभियान संचालित किया गया।दोनों वार्ड में विशेष सफाई अभियान में 1200 सफाई एवं अन्य कर्मचारियों लगाते हुये 92 वाहनों की मदद से 70मी.टी. कूड़ा उठाकर 85 स्थानों को गार्बेज मुक्त कराया गया। 45 से अधिक नाले नालियाॅ को मौके पर साफ कराया गया तथा 15 स्थानोें से अवैध अतिक्रमण हटाते हुये स्थल को खाली कराया गया। 300 से अधिक अवैध बैनर एवं होर्डिग्स हटवाये गये। शहर की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान लापरवाही मिलने पर एक खाद्य निरीक्षक और एक सहायक अभियंता का 15-15 दिन वेतन रोकने के आदेश नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने दिये। 

नगर आयुक्त ने बतायाा कि इस अभियान में भी दोनो वार्ड को 8 सेक्टर में बिभाजित करते हुये एक-एक सेक्टर हेतु एक जोनल अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया। इन नोडल अधिकारिओं द्वारा अपने-अपने सेक्टर कि सफाई नालियों की सफाई, सड़क की सफाई, कूडे का उठान के साथ- साथ खाली प्लाटों की सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ द्वारा उपरोक्त विशेष सफाई अभियान के कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय समस्त सेक्टर नोडल अपने साथ लाये कर्मचारिओं से सफाई कार्य सम्पादित करा रहे थे। अभियान में अभियन्त्रण विभाग के समस्त जोनल गैंग के साथ प्रवर्तन दल द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। निरीक्षण के दौरान सेक्टर-8 इन्दिरानगर में रोड पर गदंगी पाये जाने एव निरीक्षण के समय तक  झाड़ू न लगायी के कारण वहाॅ पर तैनात सफाई एवं खाद्य निरीक्षक  राकेश कुमार वर्मा का 15 दिवस का वेतन काटने तथा वंही पर मलबा पड़े होेने के कारण संजय पाण्डेय, सहायक अभियन्ता जोन-7 का भी 15 दिवस के वेतन कटौती किये जाने के निर्देश दिये गये। डी.डी. गुप्ता, अधिशाषी अभियन्ता को अपने कार्यों में लापरवाही बरतने पर कठोर चेतावनी दिये जाने के निर्देश दिये गये।जोन-8 के भवन संख्या-8ध्203 के पास लगे हुये नाला की अब तक तलीझार सफाई न किये जाने के कारण कार्यदायी संस्था वाल्मीकि एसोंसियेटस को काली सूची में डालते हुये उसका नाला सफाई कार्य आवंटन निरस्त किये जाने के निर्देश दिये गये।आर.एस. कुशवाहा, कर अधीक्षक को भवन संख्या-8ध्203 के पास अतिक्रमण सामाग्री पड़ी होने के कारण फलस्वरूप कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये गये। भ्रमण के दौरान मुलायमनगर, सुरेन्द्रनगर, हरिहर नगर, मथुरा विहार, पानी गांव, इत्यादि क्षेत्रों में कहीं-कहीं लावारिस गायें घूमती हुयी पायी गयी मिली। इस सम्बन्ध में डाॅ. ए.के.राव, संयुक्त निदेशकको निर्देशित किया गया कि तत्काल वह अपने सचल दस्ते से आवारा पशुओं को पकड़वाया जाना सुनिश्चित करें।