शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र आगरा के मतदाता सूची में बड़ा हेरफेर,अनदेखी और मनमानापन

हेराफेरी,मनमानी का दूसरा प्रकरण 

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा : शिक्षक/ स्नातक निर्वाचन चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष दिवाकर राय ने अपने बयान में कहा कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र आगरा के अंतर्गत आगरा जनपद में मतदाता सूची बनाते समय काफी अनदेखी और मनमानापन का एक और प्रकरण प्रकाश में आया है, जो अति सोचनीय है। इसके अंतर्गत 455 ऐसे नाम पाए गए हैं जो जन्म तिथि और उम्र को देखते हुए कम उम्र में ही पात्र बना दिया गया है। इस कारनामे में कहीं ना कहीं मिली भगत और चुनाव जैसे देश के महत्वपूर्ण कार्य में अनियमितता दर्शाती है।

उन्होंने मुख्य चुनाव अधिकारी उत्तर प्रदेश को लिखे गए पत्र के माध्यम से मांग की है कि तत्काल सूची को संशोधित कर इन नामों को विलुप्त किया जाए और नई आ रही सूची को संशोधित किया जाए,और संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। देरी होने पर समिति को विरोध प्रदर्शन के  लिए मजबूर होना पड़ेगा।