हिन्दुस्तान वार्ता।अजित प्रताप सिंह लालू
कानपुर देहात।जिला में बीजेपी संगठन का कायापलट हो सकता है क्योकि के पंचयात चुनाव में मात्र चार सीटों पर सिमटने वाली बीजेपी पर पार्टी के अंदर सवाल खड़े होने लगे है पार्टी के कुछ नेताओं की माने तो बीजेपी के जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान की कुर्सी जाने के पूरे आसार है वर्तमान जिलाध्यक्ष को हटाकर बीजेपी जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर जातिगत कार्ड खेल सकती है और संगठन के सयोंजक विवेक दुबे का नाम आगे चल रहा है विवेक दुबे की पत्नी प्रीती निवर्तमान ब्लाक प्रमुख डेरापुर रही है व पिता नरेंद्र दुबे शिक्षाविद व जिले में अच्छी पकड़ मानी जाती है।
भाजपा के जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह स्थानीय पंचयात चुनाव में मात्र चार सीट ही जितवा सके .और लगातार पूर्व चेयरमैन जितेंद्र सिंह गुड्डन ने जिलाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगा पार्टी को नमस्ते कर दिया मगर जातीय गणित को देखते हुए इन दोनों को बदलने में बीजेपी हाईकमान ने लंबे वक्त के साथ काफी माथापच्ची की।
सूत्रों की माने तो विवेक दुबे जिलाध्यक्ष बनाकर बीजेपी ने जिले में ब्राम्हण कार्ड खेल सकती है आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यह बदलाव बीजेपी को फायदा पहुंचाएगा या नहीं, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी।