एसोसिएशन के पास आ रही कालें बता रही लोग कितने परेशान बे्रेड खा रहे बच्चों के लिए राशन लेकर पहुची कोविद हेल्प डेस्क

 


प्रेम शर्मा,लखनऊ। 

गत दिवस एक बूढ़ी माॅ की फोन काल पहुचे के बाद उनकी दवाई और राशन पानी लेकर पहुं्रची उ.प्र. पावर आफीसर्स एसोशिएसन कोविद हेल्प डेस्क के पदाधिकारियों के पास आज एक परिवार से फोन आया कि दो दिन से राशन न होने कारण वह अपने बच्चों को ब्रेड खिलाकर पेट भर रहे है। इस काल के आने के बाद एसोसिएशन के पदाधिकारी तत्काल राशन लेकर उक्त घर पहुचे और आगे भी जरूरत पड़ने पर मदद का आवश्वासन दिया। जबकि एक अन्य फोन आने पर पोर्टेबल 12 लीटर का आक्सीजन सिलेंडर पहुंचाया

   आज 25 वे दिन भी उ.प्र. पावर आफीसर्स एसोशिएसन कोविद हेल्प डेस्क लगातार लोगो की हेल्प पूरे प्रदेश में करता चला आ रहा है । जहा एसोसियसन कोविद हेल्प डेस्क लगातार कोविद संक्रमित मरीजों जरुरतमंदो मजदूरों व गरीबो की लगातार  राशन दवा मास्क सेनिटाइजर उपलब्ध करा रहा है । उ.प्र.पावर आफिसर्स एसोसिएषन केे कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, सचिव आर0पी0 केन अतरिक्त महासचिव अजय कुमार ने कहा प्रदेश में बढ़ते कोविद माहमारी के चलते एसोशिएसन कोविद हेल्प डेस्क लगातार कोविद संक्रमित मरीजों का हौसला भी बना रहे लगातार उनके संपर्क में है। एसोसियसन कोविद हेल्प डेस्क पर एक फोन आया महेंद्र कुमार निशातगंज से उन्होने बताया उनकी पत्नी मानशिक रोगी है वो किसी दुकान पर काम करते थे  काम बंद है किसी तरह खाने का इंतजाम तो कर पा रहा हूॅ लेकिन पत्नी की दवा  2 दिन से बंद है जिसकी वजह से वो घर से निकल -निकल कर भाग रही बहुत परेशानी में हॅू अगरदवा दिला दे तो आपकी बहुत मेहरबानी होगी तुरंत एसोसियेसन ने उन्हे बुलाकर उनका दवा का पर्चा लेकर एक महीने की दवा व फास्ट फूड मास्क सेनिटीजर उपलब्ध कराया और कहा चिंता  मत करो हम सब आपके साथ है।एक फोन श्रीकांत प्रसाद पूर्व निदेशक प्रबंध निदेशक बिजली विभाग के घर से आया की उनका ऑक्सीजन लेविल कम हो रहा ऑक्सीजन  सिलेंडर का इंतजाम करवा दीजिए एसोसिएसन  पदाधिकारी अवधेश कुमार वर्मा व सचिव  आरपी कैन 12 लीटर का  पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर उनके गोमती नगर आवास पहुंचे।एसोसिएसन को एक ऐसा फोन आया सभी की आँखों में अंाशू आ गये फोन करने वाले ने अपना नाम ओमप्रकाश बताते हुए कहा वह गोमती  नगर में किराये पर रहते  है बैटरी रिक्शा चलाते थे उनके घर में 2 बच्चे और पत्नी है 2 दिन से खाना नही बना ब्रेड खरीद कर किसी तरह पानी में भिगोकर बच्चो को खिला रहे कह कर रोने लगे एसोसियेसन ने कहा परेशान मत हो आपकी हेल्प होगी एसोसियसन ने उन्हे आटा दाल चावल  का 10 किलो का एक पैकेट और नमक मसाला तेल  सेनिटाइजर  उपलब्ध कराया ।