नाला सफाई निरीक्षण, महापौर के ने दिए पुनः नाला सफाई के निर्देश

 



प्रेम शर्मा,लखनऊ। 

महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने जोन 6 के विभिन्न नाला सफाई कार्य का निरीक्षण करते हुए अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नाले में कई जगह गंदगी भरी मिलने पर महापौर ने नाले को तलीधार सफाई के लिए नई टीएमएच मशीन से कराने के निर्देश दिए। 

औचक नाला सफाई कार्य के निरीक्षण पर पहुँची महापौर संयुक्ता भाटिया हरीनगर के नाला सफाई कार्य का निरीक्षण पर पहुँची, जहां उन्होंने नाला सफाई को और अधिक सुचारू रूप से तलीधार सफाई के लिए नई टीएमएच मशीन, जो आज ही खरीदी गई है उसे कल यहां लगाकर गहराई तक सफाई करने के लिए नगर अभियंता एसएफ जैदी को निर्देशित किया, साथ ही आरआर प्रभारी को फोन कर हरी नगर के नाले के लिए टीएमएच मशीन उपलब्ध कराने के लिए कर निर्देशित किया।इसके साथ ही हरिनगर नाले किनारे जलनिगम द्वारा नई बाउण्ड्रीवाल  बनाकर घेराबन्दी की गई थी, जिस कारण से प्रतिवर्ष मशीन द्वारा होने वाले नाला सफाई कार्य मे असुविधा हो रही है, जिसपर महापौर ने हर 100 मीटर पर एक पुलिया निर्माण कराने के लिए जलनिगम को पत्र भेजने को कहा जिससे जिससे नाला सफाई कार्य सुचारू रूप से हो सके। साथ ही नाले के किनारे छूटी सिल्ट और मिट्टी को तत्काल निकालने के लिए निर्देशित किया। अचानक महापौर को अपने मध्य देख स्थानीय जनता ने टूटी पुलिया सहित अन्य कार्यों की जानकारी भी महापौर को दी, जिसपर महापौर ने कार्य कराने हेतु मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया।इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया ने सरकाटा नाला का निरीक्षण भी किया जहाँ उन्होंने नगर अभियंता एस.एफ. जैदी को नाले से और अधिक सिल्ट निकालने के लिए भी निर्देशित किया।

इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि नाला सफाई ठीक प्रकार से होनी चाहिए, जिससे जनता को बरसात के समय मे जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े। नाले सफाई कार्य मे लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। महापौर संयुक्ता भाटिया ने अधिकारियों से कहा कि आगे कहा कि कोरोना संक्रमण के साथ साथ जनहित के मूलभूत कार्य करने की आदत डालनी पड़ेगी, हमे दोनों जिम्मेदारी निभानी होंगी। ज्ञात हो कि शहर को मानसून के दौरान जलभराव मुक्त करने के लिए महापौर संयुक्ता भाटिया कमर कसते हुए अधिकारियो के लगातार पेंच कस रही है, साथ ही समय समय पर इस कोरोना माहमारी के दौरान भी स्वयं जाकर निरीक्षण कर रही है। विगत वर्ष भी महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा नाला सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए तलीधार नाला सफाई करवाने एवं स्वयं प्रत्येक जोनों में कई स्थलों पर निरीक्षण करने से मानसून के दौरान जलभराव की समस्याओं में कमी आयी थी। जिसको दृष्टिगत रखते हुए महापौर ने इस बार भी नाला सफाई पर सख्ती दिखाई है। एक सप्ताह पूर्व 17 मई को महापौर ने नालो की सफाई की रिपोर्ट तलब की थी, और नाला सफाई में तेजी लाने के निर्देश भी दिए थे।