रिपोर्ट अनीतारानी सिंह
भोगनीपुर, कानपुर देहात lभोगनीपुर थाना क्षेत्र के कालपी रोड के जुनेदपुर गांव के पास मोटरसाइकिल सड़क दुर्घटना व मुर्तजा नगर के पास सड़क दुर्घटना में तीन की मौत हो गई l पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है l गौरा भोगनीपुर निवासी सुधीर पुत्र अतर सिंह पैदल कालपी रोड क्रास कर अपने गांव गौरा डाला जा रहे थे l वैसे ही भोगनीपुर से माती की तरफ जा रहे हैं रनिया निवासी शिवा यादव 38 वर्ष ने मोटरसाइकिल से पैदल जा रहे हैं सुधीर के टक्कर मार दी l इससे सुधीर की मौके पर ही मृत हो गई l वहीं घायल शिवा को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने शिवा यादव को भी मृत्यु घोषित कर दिया l घटना की सूचना परिजनों को दी गई जहां पर उनके परिजन पहुंचे l पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है l वही मुगल रोड के मुर्तजा नगर गांव के सामने गांव का ही निवासी युवक प्रमोद सचान मोटरसाइकिल से जैसे ही गांव से लिंक रोड से ओवरलोड पार कर रहा था तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया l इसे प्रमोद बुरी तरह घायल हो गया l व मोटरसाइकिल पूरी तरह टूट गई l प्रमोद को तुरंत अस्पताल ले जाया गया l जहां उन्होंने मृत घोषित कर दिया मूसा नगर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है l