पत्रकार पर हमला करने वालों की जल्द होगी गिरफ्तारी। मुकदमे में बढ़ाई जाएंगी धाराएं , एसपी सिटी से मिले पत्रकार संगठन के पदाधिकारी ।



आगरा।हि वार्ता

आगरा। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के कलवारी चौराहा के पास जय श्री नगर स्थित भारत टीवी कार्यालय पर बदमाशों द्वारा 4 तारीख को हमला किया था।

तोड़फोड़ की गई ,जानलेवा हमला कर पत्रकार भूपेंद्र भारद्वाज को घायल कर दिया। थाने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया ।पुलिस को कार्यालय के पास से पडी हुई एक रिवाल्वर भी बरामद हुई। हमला करने वाले आरोपी पुलिस आने से पहले ही फरार हो चुके थे ।पत्रकार संगठन के पदाधिकारियों द्वारा एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे से मुलाकात कर मुकदमे में गंभीर धाराएं बढ़ाने को कहा और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की माग की गई। एसपी सिटी ने सभी को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी ।मुकदमे में धाराएं बढ़ाई जाएगी। साक्ष्य छुपाने वालों के खिलाफ गोपनीय जांच कराई जाएगी। पत्रकारों को न्याय जल्द मिलेगा। मुलाकात के दौरान संगठन के काफी पदाधिकारी मौजूद रहे।

विशेष...

*आगरा ब्रेकिंग::*

पत्रकाऱो की एक बार फ़िर हुई जीत।

पत्रकार भूपेंद्र भारद्वाज हमला प्रकरण पर एसपी सिटी हुए सख्त।

एसपी सिटी ने पत्रकारों के डेलिकेशन को दिया सख्त कार्यवाहि का आश्वासशन।

मुक़दमे में गंभीर धाराएं बढ़ाने के साथ आरोपियों को जल्द किया जायेगा गिरफ्तार।

तथ्य छुपाने का प्रयास करने वालों की गोपनीय होगी जाँच।

सप्ताह भर में मिलेगा न्याय,इंस्पेक्टर जगदीशपुरा को दिया आदेश।

एसपी सिटी के व्यवहार से पत्रकारों में बढ़ा पुलिस का सम्मान।