प्रेम शर्मा,लखनऊ।
आज 35 वे दिन भी उ.प्र.पावर आफीसर्स एसोशिएसन कोविद हेल्प डेस्क लगातार लोगो की हेल्प पूरे प्रदेश में करता चला आ रहा है । जहां एसोसियसन कोविद हेल्प डेस्क लगातार कोविद संक्रमित मरीजों जरुरतमंदो मजदूरों व गरीबो की लगातार राशन दवा मास्क सेनिटाइजर उपलब्ध करा रहा है। आज हेल्प डेस्क पर जब एक बहिन ने फोन किया तो पदाधिकारी ततकल मदद लेकर पहुंच गए। उनके हाथ में पैकेट देखकर उस बहिन के आॅसू झलक पड़े।
आज पावर ऑफिसर्स असोसिएसन कोविद हेल्प डेस्क को गोमती नगर विशाल खंड से एक बहन का फोन आया कहा मै और मेरे दो बच्चे कल से बहुत परेशान है घर में खाने को राशन नहीं है मेरे पति ठेला लगते है। वह गांव गये राशन का इंतजाम करने वहा भी अभी कोई इंतजाम नहीं हो पाया हम और हमारे दोनों बच्चे खाने के लिए तरस रहे है। घर में छोटा सिलेंडर था वह भी खत्म हो गया वह भी भराने में असमर्थ हूँ। छोटा बेटा उसके कान में दर्द है दवा भी नहीं ले सकती हमारी हेल्प कर दे बहुत परेशान हूँ कह कर रोने लगी हम सबको बहुत दुःख हुआ तुरंत 15 मिनट में एसोसिएसन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष एसपी सिंह, सचिव आर.पी. केन, अतरिक्त महासचिव अजय कुमार उनके घर पहुंचकर उन्हे आटा दाल चावल का 10 किलो का एक पैकेट और नमक मसाला तेल मास्क सेनिटाइजर उपलब्ध कराया। पदाधिकारी ने सिलेंडर भराने और दवा के लिए भी आर्थिक मदद की और कहा बहिन परेशान न होना हम आगे भी हेल्प करेंगे। मजबूर बहन जब हम सब चलने लगे रोने लगी बोली हम आप सबको कुछ देना चाहते है, हमारी उम्र भी आप सबको लग जाय मेरी दुआ आप सब हमेशा खुश रहो बहन के अल्फाज सुनकर हम सबकी आँखों में आंसू आ गये। पावर आफिसर्स एसोसिएषन केे कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष एसपी सिंह, सचिव आर.पी. केन, अतरिक्त महासचिव अजय कुमार ने कहा एसोसिएसन लगातार अपने विभागीय दायित्वो के साथ लोगो की हेल्प भी करता रहेंगा।