प्रेम शर्मा,लखनऊ।
बहरहाल कोरोना काल के दूसरे काल में कोई भी बड़ी संस्था या सामाजिक संगठन विशेष तौर से समाज सेवा करते नजर नही आ रहे है। लेकिन बिजली विभाग के अभियंताओं और कर्मचारियेां के लिए बनाए गए कोविद हेल्प डेस्क अपने अभियंताओं और कर्मचारियों के साथ अब आम मजदूर, रिक्शा चालक और प्रवासियों के साथ आमजनमानस की सूचना मिलने पर यथा शक्ति सहयोग कर रहा है। आज 23 वे दिन भी पावर आफीसर्स एसोशिएसन कोविद हेल्प डेस्क लगातार लोगो की हेल्प पूरे प्रदेश में करता चला आ रहा है । प्रदेश में बढ़ते कोविद माहमारी के चलते बड़े पैमाने पर बिजली अभियंताओ व कार्मिको के संक्रमित होने को लेकर पावर ऑफिसर्स एसोसियशन की प्रांतीय पदाधिकारियो ने आज अपने सभी सदस्यो से मोबाइल के जरिए बात की और सुरक्षित होके विद्युत आपूर्ति बनाये रखने पर ध्यान देनेे पर जोर दिया। बजली कार्मिको अभियंताओ श्रमिकों उपभोक्ताओ का मामला हो या फिर प्रवासी मजदूरा, रिक्शा चालक हो या फिर आम जनमानस सूचना मिलने पर इनके पदाधिकारी आटा दाल, चावल, बिस्कुट, चिप्स, मास्क, सेनिटाइजर आदि लेकर पहुच रहे और आश्वासन दे रहे है कि उनकी मदद जारी रहेगी। उम्रदराज रिक्शा चालको को चप्पल, गमछा, मास्क भी वितरित कर रहे है। उ.प्र. पावर आफिसर्स एसोसिएशन केे कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, सचिव आर.पी. केन ,अतरिक्त महासचिव अजय कुमार ने कहा एसोसिएसन कोविद हेल्प डेस्क द्वारा लगातार पूरे प्रदेश में ऐसे लोगो को चिन्हित कर रहा है वास्तव में जिनके लिए दो जून की रोटी का इंतजाम करना मुश्किल है एसोसिएसन को लगातार उसके पदाधिकारी व अभियंता संपर्क कर अभियान को लगातार चलाने के लिए प्रेरित करते हुए हर सम्भव मदद का भरोसा दिया जा रहा जिससे कही भी जरुरतमंदो की हेल्प करने में कोई कठिनाई न उत्पन्न हो ।