प्रेम शर्मा,लखनऊ।
लगभग दो दिनों के बाद एक बार फिर सफाई अभियान का निरीक्षण निकले नगर आयुक्त का गुस्सा चरम पर था। उन्होंन गंदगी और लापरवाही के कारण छह कार्मिकों को नोटिस देते हुए पाॅच का एक दिन का वेतन तो एक सफाई पर्यवेक्षक का 15 दिन का वेतन रोक दिया। यही नही इको ग्रीन के दो वार्ड प्रबंधकों की सेवा समाप्त करने के साथ तीन कार्य दायी संस्थओं पर पाॅच लाख बीस हजार का जुर्माना भी ठोक दिया।
लखनऊ नगर की सफाई व्यवस्था जुटा हुआ है। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि अभियान के तहत 15 एवं 16 मई 2021 को जोन-03 क्षेत्रांतर्गत अयोध्यादास-प्रथम तथा अयोध्यादास-द्वितीय वार्ड में नगर निगम के समस्त जोन के 100-100 सफाई कर्मचारी, सफाई सुपरवाईजर सहित सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों द्वारा गहन सफाई कार्य सम्पादित कराया गया। इस अभियान में अयोध्यादास-प्रथम एवं अयोध्यादास-द्वितीय वार्ड के सभी मुख्य मार्ग, छोटी गलियों, नाले-नालियों की सफाई, सिल्ट का उठाना एव कूडे व मलबे का निस्तारण कराया गया। अभियान में अभियन्त्राण विभाग के समस्त जोनों की गैंग के साथ ही प्रवर्तन दल द्वारा प्रतिभाग किया गया। संचालित किये गये विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण स्वयं नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान स्थल पर अनुपस्थित पाये जाने के क्रम में जोनल अधिकारी-2 विरेन्द्र कुमार एवं कर निरीक्षक, जोन-4 सुनील कुमार त्रिपाठी एंव राजस्व निरीक्षक पंकज पटेल, श्री राजेन्द्र, आशीष कुशवाहा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ इन सभी के एक-एक दिन का वेतन काटने हेतु निर्देश दिया गया।
नगर आयुक्त द्वारा जोन-03 के अयोध्यादास प्रथम वार्ड के सफाई पर्यवेक्षक राजेश कुमार को कार्य में लापरवाही बरतने एंव आवंटी क्षेत्रों में गंदगी पाये जाने पर 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान नगर निगम क्षेत्रों में घर-घर से कूड़ा एकत्रित करने वाली संस्था ईको ग्रीन के कार्यो का सत्यापन करने पर पता चला कि ईको ग्रीन द्वारा पूरे क्षेत्रा में कूड़ा एकत्रा करने के लिए मात्रा दो वाहन प्रयोग में लिये जा रहे है और वह भी सप्ताह में दो बार ही आते हंै। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर आयुक्त द्वारा ईको ग्रीन संस्था के जोन-03 प्रभारी रितेश सिंह एंव उपरोक्त दोनो वार्ड के वार्ड प्रबन्धक मो. आदिल एंव अली रजा की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करते हुए ईको ग्रीन संस्था पर 100,000 रूपये अर्थदण्ड आरोपित करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार अयोध्यादास-प्रथम में सफाई व्यवस्था सन्तोषजनक न पाये जाने पर क्षेत्रा में तैनात कार्यदायी संस्था वर्षा इंटरप्राईजेज पर 20,000 रूपये एवं अयोध्यादास-द्वितीय वार्ड में कार्यरत कार्यदायी संस्था लायन सिक्योरिटी गार्ड पर सफाई कार्यो में लापरवाही बरतने, नालियो में अत्यधिक सिल्ट जमा होने एंव वार्ड की सफाई हेतु आवंटित कर्मचारियों से कम कर्मचारी लगाये जाने पर 400,000 रूपये- अर्थदण्ड लगाया गया। उपरोक्त वार्ड की विशेष सफाई अभियान में 30 टाटा एस, 02 रोबोट, 06 डी0आई0 वाहन, 03 हाइवा, 02 जे0सी0बी0 के साथ 08 ट्रकों का प्रयोग करते हुए साफ किये गये लगभग 50 टन कूड़े के साथ ही जगह-जगह एकत्रा लगभग 10 टन मलबे को हटवाया गया। आम जनमानस को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु वाहनों पर लगे माइक द्वारा जागरूक करने का कार्य भी पूरे कार्यक्रम के दौरान चलता रहा।
डोर टू डोर कूड़ा कलेशन के लिए जनजागरूकता
नगर निगम लखनऊ द्वारा आज जोन 03 क्षेत्रान्तर्गत वार्ड अयोध्यादास प्रथम और द्वितीय में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन एवं सफाई हेतु जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी, जोनल अधिकारी राजेश कुमार एवं सभी एस एफ आई उपस्थित रहे।
संचालित किये गए विशेष सफाई अभियान का निरिक्षण स्वयं नगर आयुक्त महोदय द्वारा किया गया। इस अभियान में अयोध्या दास प्रथम एवं द्वितीय वार्ड के सभी मुख्य मार्ग,छोटी गलियों की सफाई,नाले- नालियों की सफाई,सिल्ट का उठाना एवं कूड़े एवं मलबे का निस्तारण किया गया। अभियान के तहत रहवासियों को विशेष सफाई रखने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं उन्हें बताया गया कि सूखे एवं गीले कचरे को अलग अलग डस्टबिन में रखकर निगम द्वारा अधिकृत गाड़ियों को ही दें। साथ ही साथ आम जनमानस को कोविड -19 संक्रमण से बचाव हेतु वाहनों पर लगे माइक द्वारा जागरूक करने का कार्य भी पूरे कार्यक्रम के दौरान चलता रहा।
शहर के कई क्षेत्रों से हटाए अवैध होर्डिग
कर्नल सत्येंद्र सिंह और जोनल अधिकारी जोन-1 दिलीप श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में टीम लीडर टीम लीडर राजेश सिंह, स्क्वाड कमान्डर सफीर आलम, स्क्वाड कमान्डर विजय मिश्र ने प्रवर्तन दल,पी आर डी जवानों और नगर निगम जोन-1 के कर अधीक्षक राकेश कुमार, कर अधीक्षक अनूप श्रीवास्तव , राजस्व निरीक्षक सुभाष कुमार, राजस्व निरीक्षक जय संकर पाण्डे के साथ संयुक्त अभियान चलाकर पुराने हाई कोर्ट, जिला अधिकारी कार्यालय और आस पास रोड, चैराहों पर लगे अस्थायी होर्डिंग, पोस्टर व प्रचार संबंधित सामग्री को हटवाया ।यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि नगर निगम लखनऊ प्रदेश की राजधानी में कोरोना महामारी को बहुत ही सहज तरीके से समायोजित करते हुए निगम के सारे दायित्वो जैसे कैटल कैचिंग, अतिक्रम हटाना , नालो की सफाई कराना, महानगर में कूड़े का निस्तारण करना शहर में युद्ध स्तर पर दवा का छिड़काव, जरूरत मंदो को मास्क और भोजन उपलब्ध इत्यादि करवा रहा है।संक्रमण काल के दौरान नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी काफी सक्रिय हैं।हाल ही में बी ब्लॉक साउथ सिटी के निवासी कर्नल एन सी जोशी के पिताजी का कोरोना से स्वर्गवास हो गया।भैंसा कुंड में उनके पिता के अंतिम संस्कार में नगर निगम के योगदान की उन्होंने बेहद सराहना किया।