बरसात से पूर्व मलिन बस्तियों के नालों की सफाई की मांग

 


प्रेम शर्मा,लखनऊ। 

वैसे तो पूरे शहर में ऐसे तमाम नाले और नालियाॅ मिल जाएगी जिनका विशेष सफाई अभियान नही चलाया गया तो आने वाली बरसात में शहर के सैकड़ों क्षेत्रों में पूर्व वर्षो की भाॅति जलभराव होगा। ऐसे में शहर के आलमबांग क्षेत्र की बाॅत करे या फिर गोमतीनगर के कई क्षेत्रों की खास तौर से शहर की मालिन बस्तियों वालें क्षेत्रों में अभी भी आपकों दर्जनों नाले ऐसे मिल जाएगें जिन में गंदगी बजाबजा रही है। 

इधर इंदिरा नगर महा समिति के अध्यक्ष देवी शरण तथा महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने संयुक्त बयान जारी करते हुए बताया कि  शिवाजी पुरम तथा राम विहार कॉलोनी के बीच बड़े नाले पर अतिक्रमण के चलते वर्षों पूर्व वर्ष 2012  मैं एक बड़े नाले के साथ एक सब नाला बनाया गया था जिससे बरसात के दिनों में जलभराव का सामना ना करना पड़े। परंतु नगर निगम की लापरवाही के चलते सैकड़ों रुपए से बना नाला बंद पड़ा है निवासियों को आज भी जलभराव का सामना करना पड़ता है इस नाले को खुलवाने के लिए नगर आयुक्त तथा नगर अभियंता को दर्जनभर पत्र लिखे गए और बात भी की गई परंतु अभी तक यह सब नाला नहीं खोला गया जिससे क्षेत्र वासियों में आक्रोश है। श्री त्रिपाठी तथा श्री बच्चा पुनः नगर आयुक्त को गुहार लगाई है कि राम विहार तथा शिवाजी पुरम के बीच सैकड़ों रुपए के बने नाले को  तुरंत खुलवाया जाए जिससे आगामी बरसाती दिनों में दर्जनों कालोनियों में जलभराव होने से बचाया जा सके।