प्रेम शर्मा,लखनऊ।
महापौर संयुक्ता भाटिया ने आज अंतराष्ट्रीय मातृ दिवस पर एक माँ की भूमिका निभाते हुए लखनऊ में इस कोविड काल मे समाज के लिए अद्भुत कार्य कर महिलाओ का नाम रौशन करने वाली, ऐसी महिला जिसको महापौर ने लखनऊ की बेटी की उपाधि देते हुए ‘‘ एक कोशिस ऐसी भी ’’ संस्था की संचालिका श्रीमती वर्षा वर्मा जोकि लखनऊ में कोविड-19 माहमारी से संक्रमित शवो, जिनकी अंत्येष्ठी हेतु परिवार जन नही आये ऐसे कोरोना संक्रमित शवो को शमशान घाट पर पहुचाने का कार्य कर रही है, ऐसी बहादुर बेटी को महापौर संयुक्ता भाटिया ने साड़ी, श्रीफल और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया। साथ ही महापौर ने उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों में सहयोग प्रदान करने हेतु आवश्यकता पूछते हुए कहा कि आपके द्वारा कोविड माहमारी काल मे जो साहसिक कार्य किया जा रहा है, इससे महिलाओ को शक्ति के रूप में सबके समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। समस्त लखनऊवासियों को आप पर गर्व है।
महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने कहा कि यदि आपको कार्य करने में नगर निगम अथवा मेरी कोई सहायता चाहिए तो मैं 24 घंटे आपके लिए उपलब्ध हूँ। महापौर ने नगर आयुक्त अजय द्विवेदी को फोन कर श्रीमती वर्षा वर्मा की हर सम्भव सहयता करने के लिए निर्देशित भी किया।