पेड़ पर लटका मिला अनजान युवक का शव हत्या की आशंका

 


सवांददाता, के,के,कुशवाहा

आगरा। हिन्दुस्तान वार्ता

जिला आगरा के थाना एत्मादपुर के समीप    रामबाग रिलायंस पेट्रोल पंप के पास नीम के पेड़ पर अज्ञात युवक का शव  स लटका मिला शव से निकट के गांव रहनखुर्द  व धोर्रा और रामबक्स में सनसनी फैल गई पुलिस ने शव को आगरा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया 

युवक की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया  गया घटना के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़  जुड़ गई  घटना स्थल पर मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी पुलिस ने बताया कि अज्ञात युवक ने नीम के पेड़ से गमछे से फंदा बनाकर  आत्महत्या की है  थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी के मुताबिक मृतक की शिनाख्त के किए जा रहे है ।