कानपुर देहात -न्यूज वार्ता।






डेरापुर ब्लाक के सनिहापुर में कोरोना पॉजीटिव मिला।

=================================

अजितप्रतापसिंह लालू


डेरापुर कानपुर देहात, तहसील क्षेत्र के गांव सनिहापुर में कोरोना पाजीटिव मिलने पर उपजिलाधिकारी ऋषिकांत राजवंशी मौके पर पहुँचेसाथ ही हॉटस्पॉट चिह्नित मोहल्लों में बैरीकेडिग कराई गई है।



यह भी पढ़ें।


सीएचसी के अधीक्षक ने बताया कि डेरापुर ब्लाक के सनिहापुर गांव में कोरोना जांच के लिए दो दर्जन से अधिक लोगों के सैंपल लिए गए हैं। उधर मलासा ब्लाक के छतेनी गांव में एडीओ पंचायत अश्वनी  ने सफाई कर्मियों की टीम भेजकर गांव की सड़कों व नालियों की सफाई कराई और सैनिटाइजेशन कराने के साथ ही लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया। 


निगरानी समितियों ने की जांच।


वार्ड में थर्मामीटर एवं ऑक्सीमीटर से करीब दो सैकड़ा से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच पड़ताल कराई गई। सभी रोगी सामान्य पाए गए निगरानी समिति ने रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग भेजी है। इस मौके पर कोविड-19 निगरानी समिति के पदाधिकारी एडीओ पंचयात अश्वनी कुमार,सचिव शैलेन्द्र सचान, व विवेक कुमार मौजूद रहे।


फिर एक बार दहेज की भेंट चढ़ी नव विवाहिता।

====================


By अजितप्रतापसिंह लालू 



सिकंदरा कानपुर देहात

फांसी के फंदे पर लटका मिला महिला का शव।

मायके के पक्ष के लोगों ने दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर हत्या का लगाया आरोप।

जनपद कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के साकिन डेरा बुजुर्ग गांव में दहेज के दानवों  ने नवविवाहिता की हत्या कर शव फांसी के फंदे पर लटका दिया। जनपद औरैया के अयाना के स्वरूप नगर भासौन से आए मृतका के भाई सुनील कुमार ने सिकंदरा थाना पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उसने अपनी बहन की शादी बीते वर्ष ढाई से ₹300000 दहेज देकर की थी। जिसके बाद से ससुराली जनों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर आए दिन मारपीट की जाने लगी। जिसके बाद भाई द्वारा डेढ़ लाख रुपए गूगल पे से दिए जाने की बात कही गई है। मृतका के भाई द्वारा करीब आधा दर्जन ससुराली जनों के विरुद्ध शिकायत की गई है। प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर सिंह ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।शव का पंचायतनामा उप निरीक्षक किशनपाल द्वारा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है।



पैसो न होने पर भट्ठा श्रमिक ने दी जान।

====================

रिपोर्ट अजितप्रतापसिंह


 शिवली (कानपुर देहात) : थाना क्षेत्र के निहुटा गांव में पैसो की तंगी से परेशान होकर भट्ठा श्रमिक ने फांसी लगाकर जान दे दी। चौकी बाघपुर  ने घटनास्थल पर छानबीन कर स्वजन से पूछताछ कर छानबीन शुरू कर दी 


बताते चले चौकी बाघपुर ग्राम टिकरा थाना बिठूर कानपुर नगर निवासी   हरिश्चंद्र 43 साल  निहुटा गांव में स्थित घनश्याम ब्रिक फील्ड में मजदूरी करता था।  इन दिनों काम न चलने के कारण वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इससे कई दिनों से अवसाद में था। गुरुवार को उसने ब्रिक फील्ड परिसर में खड़े पाकड़ के पेड़ में गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मजदूरों ने शव देखा तो घटना का पता चल सका। बाघपुर चौकी प्रभारी अवनीश कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे। स्वजनों ने आर्थिक तंगी के चलते तनाव में रहने की बात कही है। कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते भट्टा मजदूर ने आत्महत्या कर ली है।